उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। भारतीय गणतंत्र के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कंपनी सेक्रेट्री श्री राजेन्द्र पण्डवाल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सैकड़ों नहीं हजारों देशभक्तों के बलिदान, अथक प्रयास अनवरत स्वाधीनता आन्दोलन के बाद भारत आजाद हुआ।

इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी की नई सुबह! लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा लहराते ही सैंकड़ों साल की गुलामियत की पीड़ा का ज्वार शांत हो गया तथा एक ऐसे सामथ्र्यवान, समतावादी और लोकतांत्रिक राष्ट्र का उदय हुआ जिसकी अंतचेतना में समाज के अंतिम पांत के अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने का संकल्प था। समाज में आर्थिक बराबरी लाने और भेदभाव मिटाने का जज्बा था। इसमें दो राय नहीं कि आजादी के इन 70 सालों में देष ने ढेर सारी उपलब्धियां अर्जित की है। देष में लोकतंत्र मजबूत हुआ है हाषिए पर खड़े लोग मुख्यधारा में आए हैं और संविधान ने वंचित लोगों को समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों से लैस किया है। षिक्षा और जागरूकता से सामाजिक भेदभाव कम हुए हैं। खाद्यान्न के मामले में देष आत्मनिर्भर हुआ है और सड़क, बिजली व पानी का विस्तार हुआ है। औद्योगिकरण और कृषि उत्पादन में वृद्धि से लोगों की प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी है तथा जीवन स्तर में सुधार हुआ है। इसके उपरान्त भी हमारे सामने कई चुनौतियां है खास तौर पर साक्षरता और महिला सषक्तिकरण पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता है।

हिन्दुस्तान ज़िंक अपने व्यापार के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा पर्यावरण, संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति सदैव कटिबद्ध है। आईये आज के इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी हमारी कंपनी को और ऊंचाइयाॅं प्रदान करने का संकल्प लें।

कंपनी की सभी इकाइयों में 71वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।

 

Previous articleउदयपुर संभाग के मदरसों में स्वतंत्रता दिवस जोश और सम्मान के साथ मनाया गया।
Next articleBN संस्थान में स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here