व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभःआदिवासी युवाओं को होगा लाभ
उदयपुर, अजमेर, भीलवाडा एवं चित्तौडगढ के 500 युवा प्रषिक्षण प्राप्त कर जुड सकेंगें रोजगार से

DSC00712

उदयपुर,15 नवंबर, वेदान्ता ,हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत् चार जिलो के स्थानिय लोगो को आवष्यकता आधारित व्यवसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, टाया मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पीटल, देबारी में शुक्रवार को हेड कार्पोरेट रिलेषन्स, वेदान्ता श्रीमती विकास गोस्वामी द्वारा किया गया।
वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा संकल्प संस्थान के सहयोग से बेरोजगार युवाओं को प्रषिक्षित करने के उद्धेष्य से चार जिलों उदयपुर, अजमेर, भीलवाडा एवं चित्तौडगढ़ के 500 पंजीकृत युवाओं को विभिन्न ट्रेड माईनिंग ,वेल्डिंग, ड्रिलिंग ,इलेक्ट्रिष्यिन, कटिंग, टेलरिंग एवं एम्ब्रोयडरी का प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस हेतू अलग अलग जिलो से आए प्रषिक्षणार्थियों को भोजन एवं आवास व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध होगी। हिन्दुस्तान जिंक प्रति प्रषिक्षु 15,690 रूपये की राषि व्यय करेगा तथा इस संपूर्ण कार्यक्रम की कुल लागत अस्सी लाख रूपये होगी।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया ‘‘हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित यह प्रषिक्षण कार्यक्रम विषेष रूप से आदिवासी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए है जिनकी पढाई अधूरी छूट गयी है। यह प्रषिक्षण युवाओं को बाजार में मांग के अनुसार अलग अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडने मे लाभदायक साबित होगा। प्रषिक्षण के पाठ्यक्रमों को समय – समय पर रोजगार के बाजार के विश्लेषण के आधार पर चयनित किया गया है एवं प्रशिक्षण से तकनीकी कौशल के साथ व्यक्तित्व विकास, कम्यूटर साक्षरता एवं अंग्रेजी षिक्षा भी होगी, जिसका लाभ प्रषिक्षणार्थियों को निष्चित ही मिलेगा।‘‘
इस अवसर पर संकल्प संस्था के अध्यक्ष श्री मनीष नलवाया ने कहा ‘‘इस प्रषिक्षण से ये पुरा प्रयास रहेगा कि प्रषिक्षणार्थी व्यावसाय से जुडे एवं लाभ ले। हिन्दुस्तान जिंक की इस पहल की संकल्प संस्थान सहराहना करती है।‘‘ कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर विभाग की इंचार्ज श्रीमती सुषमा शर्मा एवं अनेको प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

DSC00782

Previous articleदोस्ती कर किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो खींचे
Next articleजोश -ओ- खरोश के साथ निकले ताजिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here