OLYMPUS DIGITAL CAMERA

उदयपुर । सीवेरेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना द्वारा उदयपुर को ‘‘स्मार्ट सिटी’’ बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक का एक सराहनीय कदम। राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर उदयपुर के 100 प्रतिषत घरेलू मल के उपचार पर किया जा रहा है विचार।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूयनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि ‘‘भारत में ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान के माध्यम से ही ‘‘स्मार्ट सिटी’’ बनाये जा सकते है।’’ उन्होंने आव्हान किया कि जहां देष में 50 प्रतिषत जनसंख्या खुले में शौच के लिए जाते हो, तो देष में कैसे ‘‘स्मार्ट सिटी’’ बनाया जा सकता हैं जब तक सम्पूर्ण ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान नहीं अपनाएंगे तब तक ‘‘स्मार्ट सिटी’’ बनना असंभव है। खुले में शौच की समस्या शहरों की तुलना में गांवों में ज्यादा चिंताजनक है।

राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुसार कुल स्वच्छता सुविधाओं का 31 प्रतिषत में से भारत की ग्रामीण जनसंख्या केवल 21 प्रतिषत स्वच्छता सुविधाओं का उपयोग कर रही हैं। बांग्लादेश और ब्राजील जैसे देशों में उनकी जनसंख्या का केवल 7 प्रतिशत खुले में शौच करता है। चीन में जनसंख्या का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा खुले में शौच करता है।

हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान सरकार के साथ 20 मिलियन टन प्रतिदिन क्षमता वाले पहला प्राईवेट-पब्लिक पार्टनरषीप सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया है, जो उदयपुर के 30 प्रतिषत मल का उपचार कर रहा है। इस परियोजना पर 170 करोड़ रुपये खर्च किये है। अब यह प्लांट पूरी तरह कार्यरत है जिससे झीलों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता में महत्वपूर्ण बदलाव आया हैं। हिन्दुस्तान जिं़क का प्रयास है कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विस्तार से उदयपुर में 100 प्रतिषत घरेलू मल का उपचार किया जाये।

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

उदयपुर में प्रतिदिन 70 मिलियन टन मल उत्पन्न होता है तथा वर्तमान में हिन्दुस्तान जिंक का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रतिदिन 20 मिलियन लीटर मल के उपचार की क्षमता रखता है।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने यह भी बताया कि कंपनी राजस्थान सरकार के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उदयपुर में 100 प्रतिषत घरेलू मल का उपचार करने पर चर्चा चल रही है।

हिन्दुस्तान जिंक ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में 40,000 घरों में शौचालय तथा 623 सरकारी स्कूलों में शौचालय बनाने की जिम्मेदारी उठायी है। हाल ही में, हिन्दुस्तान जिं़क ने 3055 आंगनवाड़ी केन्द्रों को बाल केन्द्र ‘‘खुशी’’ अभियान के तहत गोद केेेे लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। पौष्टिक एवं आधारभूत सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ 1000 आंगनवाडी केन्द्रों में भी बच्चों के लिए शौचालय बनाएं जाएंगें।

राजस्थान के चार जिलों में अब तक 11,425 घरेलू शौचालयों का निर्माण हो जा चुका है जिसमें से 2700 उदयपुर में, 6870 भीलवाड़ा में, 1570 चित्तौडगढ़ में तथा 285 राजसमंद में है। हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि 170 ग्रामीण सरकारी स्कूलों में भी शौचालय बनाये जा चुके हैं।

गतवर्ष प्रधानमंत्री के ‘‘स्वच्छ भारत’’ अभियान के तहत हिन्दुस्तान जिंक ने ‘‘मर्यादा’’ अभियान की षुरूआत की थी जिसके माध्यम से राजस्थान के ग्रामीण क्षे़त्रों में आधारभूत विकास, व्यक्तिगत एवं संस्थाओं में स्वच्छता के लिए जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है। ‘‘मर्यादा’’ अभियान का प्रमुख उददेष्य स्कूलों, पंचायतों, ग्रामीण विचारकों, ग्रामीण महिलाओं तथा विषेषतौर पर युवतियों के खुले में शौच से मुक्ति तथा साफ एवं स्वच्छता की और ध्यान देना है।

स्मार्ट शहर परियोजना में उदयपुर का भी चयन किया गया है जहां हिन्दुस्तान जिंक का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट महत्वपूर्ण साबित होगा।

Previous articleमृत प्रेमी के घर में विधवा बनकर रह रही पूनम की ससुराल वालों ने की हत्या
Next articleफतह हुआ आब और छलक पड़ा फतहसागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here