प्रेमिका पूनम जिसकी कल रात जालोर में ह्त्या हुई और प्रेमी देवेन्द्र जिसकी तीन माह पहले उदयपुर में ह्त्या हुई थी ।
प्रेमिका पूनम जिसकी कल रात जालोर में ह्त्या हुई और प्रेमी देवेन्द्र जिसकी तीन माह पहले उदयपुर में ह्त्या हुई थी ।

उदयपुर। बीती रात जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र में पूनम विश्नोई की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी। पूनम विश्नोई के प्रेमी देवेंद्र की तीन माह पूर्व उदयपुर में उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। उसके बाद से पूनम देवेंद्र की विधवा बनकर उसके घर में ही रह रही थी। पूनम ने यहां पुलिस हिरासत में देवेंद्र की हत्या का बदला लेने की भी बात कहीं थी, लेकिन इससे पूर्व ही उसके ससुराल वालों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। देवेंद्र की हत्या के आरोप में उदयपुर पुलिस ने पूनम के पति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी आरोपी फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई।
poonam पूनम विश्नोई जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र में मृत प्रेमी देवेंद्र की विधवा बनकर उसके घर में रह रही थी। बीती रात तीन से चार बजे के बीच हथियारबंद चार- पांच लोग घर में घुसे और देवेंद्र के परिजनों को बंधक बना लिया। बाद में देवेंद्र के परिजनों के सामने ही पूनम की धारदार हथियारों से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्या में पूनम के पति प्रकाश का रिश्तेदार मनोहर व अन्य परिजन शामिल है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या था मामला : जालोर निवासी पूनम विश्नोई की दो साल पहले भीनमाल निवासी प्रकाश विश्नोई से शादी हुई थी। देवेंद्र की पत्नी और पूनम उदयपुर में साथ में पढ़ाई कर रहे थे। पूनम हॉस्टल में रहती थी। दोस्ती के कारण देवेंद्र की पत्नी ने पूनम को अपने साथ रहने के लिए बुला लिया। इसी बीच देवेंद्र और पूनम के बीच प्रेम संबंध हो गए। बाद मेें देवेंद्र और पूनम यहां सूखेर में सिद्धार्थ नगर में मकान किराये लेकर रहने लगे। इसकी जानकारी पूनम के पति प्रकाश को लगी, तो वह आग-बबूला हो गया। 20 मई को पूनम का पति प्रकाश विश्नोई उसके भाई गणपत, गोविंद, अंकल कालूलाल और मनोहर विश्नोई सहित आठ जनों को लेकर सुखेर स्थित सिद्धार्थनगर में आया, जहां देवेंद्र के किराये के मकान से उसे और पूनम को उठा लिया। मारपीट करते हुए दोनों को अगल-अलग स्कार्पियो में डालकर अपहरण कर ले गए। गोगुंदा के पास एक स्कार्पियो पलट गई, जिसमें पूनम थी। इसलिए उसकी जान बच गई। दूसरी स्कार्पियों में प्रेमी देवेंद्र की हत्याकर उसका शव उदयपुर के केशवनगर में फेंक दिया। बाद में पूनम का पति प्रकाश गिरफ्तार कर लिया गया, बाकि आरोपी फरार चल रहे थे। इस घटना के बाद से पूनम जालोर में देवेंद्र के घर उसकी विधवा बनकर रह रही थी।
खाप पंचायत जैसी कार्रवाई : तीन माह पहले देवेंद्र की हत्या के आरोप में पूनम का पति प्रकाश तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन बाकि आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पुलिस की इसी लापरवाही ने पूनम की जान ले ली। जबकि देवेंद्र की हत्या के बाद परिजन व विश्नोई समाज के कई लोग यह कहते फिर रहे थे कि समाज में इस तरह प्रेम करने वालों या इस तरह भागने वालों का यही अंजाम होगा। समाज के कई लोगों ने इस घटना में प्रकाश को महिमामंडित कर शाबाशी भी दी थी और समाज के लिए यह अच्छा काम बताया था। जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे, लेकिन पूनम और देवेंद्र के परिजनों को बराबर धमकियां दी जा रही थी और धमकियों को बीती रात आरोपियों ने अंजाम तक पहुंचा दिया।

Previous articleक्या ये कुदरत ने इंसाफ किया ?
Next articleहिन्दुस्तान जिंक सीरेवेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा उदयपुर के 100% घरेलू मल का उपचार करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here