tina222_1462883848उदयपुर . सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली टीना की खुशी का ठिकाना नहीं है. टीना ने वो कर दिखाया है जिस पर देश को नाज है. 22 साल की टीना राजनीति विज्ञान की छात्रा है और अब वो आईएएस बनकर देश की सेवा करेंगी.

टीना ने  कहा कि उन्हें अपनी ट्रेनिंग का इंतजार है और वे देश के लिए कुछ करना चाहतीं हैं. टीना ने IAS कैडर के लिए हरियाणा को पहली पसंद चुना है. टीना कहती हैं कि वो दस साल भोपाल में रही फिर दिल्ली में और अब वो आईएएस बनकर हरियाणा जाना चाहती हैं.

टीना डाबी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थीं, टीना की शुरुआती पढ़ाई भोपाल में हुई उसके बाद दिल्ली में. CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा में टीना ने राजनीति विज्ञान में सौ फीसदी अंक हासिल किए. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से टीना ने पॉलिटिकल साइंस में बीए किया. BA में भी टीना ने कॉलेज में टॉप किया.

टीना कहती हैं कि उनकी प्रेरणा उनकी मां हैं, जिन्होंने 12वीं क्लास से ही उन्हें IAS की तैयारी में लगा दिया था. जैसे ही बेटी के टॉप करने की खबर मां को मिली तो मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. टीना की मां एक इंजीनियर हैं.

टीना के परिवार में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिख रही हैं, जिसे पता चल रहा है वो बधाई देने घर पहुंच रहा है. टीना ने पहली ही कोशिश में ना सिर्फ सिविल सेवा परीक्षा पास की बल्कि टॉप भी किया. अब टीना करोड़ों लड़कियों के लिए नई रोल मॉडल बन गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टीना को बधाई दी है.

टॉप 20 की लिस्ट
1. टीना डाबी
2. अतहर आमिर उल शफी खान
3. जसमीत सिंह संधू
4. अर्तिका शुक्ला
5. शंशाक त्रिपाठी
6. आशीष तिवारी
7. शरण्या अरी
8. योगेश विजय कुंभेजकर
9. कर्ण सत्यार्थी
10. अनुपम शुक्ला
11. अनुराग चंद्र शर्मा
12. आशीष
13. सिद्धार्थ जैन
14. कृति सी
15. प्रताप सिंह
16. श्रीकृष्णाथ बी पंचाल
17. अमित पाल
18 अंशुल गुप्ता
19. श्वेता अग्रवाल
20. विपिन गर्ग
Previous articleअतहर आमिर के इस कारनामे को देश का सलाम!
Next articleदूकान की चाबी देदो या ज़हर देदो

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here