पं. रतनमोहन शर्मा (शास्त्रीय गायन) और अनूप जलोटा (भजन) प्रस्तुत करेंगे

idea-jalsa

उदयपुर, आइडिया जलसा-म्यूजिक फॉर सोल, जो कि भारतीय संगीत की सबसे बडा कॉन्सर्ट टूर है, का आयोजन 15 फरवरी को शाम 7 बजे से शिल्पग्राम में किया जायेगा। इस कॉन्सर्ट टूर में 12 शहरों के 100 से अधिक कलाकार और 50 से अधिक विधाओं के संगीत को शामिल किया गया है। इस संगीत समारोह में आयोजन स्थल पर लगभग 30 हजार दर्शकों की उपस्थिति में मेवाटी घराना के पंडित रतन मोहन शर्मा और भजन सम्राट अनूप जलोटा भजन और भक्तिगीत प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है।

यह जानकारी गुरूवार को दरबार हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में आर्ट एंड आर्टीस्ट्स की संस्थापक एवं निदेशक तथा आइडिया जलसा कार्यक्रम की परिकल्पना तैयार करने वाली व निर्माता दुर्गा जसराज ने दी। प्रेसवार्ता को पंडित रतनमोहन शर्मा, आइडिया सेलुलर के सर्कल हेड-राजस्थान पुनीत कृष्णन तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर पी.पी. बासू ने भी संबोधित किया।

पुनीत कृष्णन सर्कल हेड-राजस्थान, आइडिया सेलुलर ने कहा कि आइडिया ने हमेशा ही संगीत और मनोरंजन के अन्य साधनों के साथ अपने श्रोताओं का मनोरंजन और उन्हें मंत्रमुग्ध करने का प्रयास किया है।

दुर्गा जसराज ने बताया कि हमारा उद्देश्य दर्शकों के लिए एक मंच उपलब्ध कराकर विभिन्न शहरों में भारतीय संगीत का प्रदर्शन करना है, ताकि वे संपन्न विरासत और बेमिसाल प्रतिभा वाले भारतीय संगीत की निधि की खोज कर सकें। समसामयिक और प्रासंगिक तरीके से अपनी खुद की परंपराओं को पेश करना और युवाओं को उनकी संस्कृति एवं संगीत से जोडना सबसे बडी चुनौती है।

 

Previous articleजेवर बनाने का सोना लेकर हडपा
Next articleनाथद्वारा में १०० वॉल्ट रेडियो स्टेशन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here