Ar5YkShxxXRdDBCcCLdAhuS7-TAyus3RaMfcbxNkK-RTजयपुर। प्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है वहीं मंगलवार को मौसम के करवट खाने से तपती धरा को थोड़ा बहुत सुकून मिला है। 
मंगलवार सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर 3 बजे बाद प्रदेशभर में मौसम ने अचानक पलटी मारी और तेज आंधी के साथ कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे।
चूरू जिले में कई जगह ओलों की बारिश हुई, वहीं सीकर और झुंझुनूं में अंधड़ से लोगों को खासी परेशानी हुई। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी तेज आंधी से वाहनचालकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ीं।
सुल्ताना में अंधड़ के साथ बारिश भी हुई। केहरपुरा रोड पर टिन शैड उड़ गया। गांव सुल्ताना, किशोरपुरा, क्यामसर, सोलाना, महरमपुर व गोवला के आस-पास बीस मिनट तक बारिश। चने के आकार के ओले गिरे।
 बुहाना के चपेरी गांव में तेज अंधड़ से जनजीवन हुआ प्रभावित। उधर, चूरू के रतनगढ़ में नीबू के आकार के ओले गिरे। बारिश भी हुई। बंूदाबांदी का सिलसिला काफी देर तक चला।
Previous articleजितनी छोटी स्कर्ट, बिल में उतना डिस्काउंट
Next articleमोदी ने किया भारत का ‘अपमान’?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here