images (3)उदयपुर, केंद्र सरकार द्वारा रेल किराये में की गयी अप्रत्याशित वृद्घि का कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने विरोध करते हुए इसे अनुचित करार दिया है।
प्रदेश युथ कांग्रेस के पदेश महासचिव विवेक कटारा ने रेल किराये में वृद्घि को मोदी सरकार द्वारा आमजन के साथ छलावा बताया है उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है । जनता उन्हें बहुत जल्दी बुरे दिन दिखा देगी । पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा है कि जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिन की भट्टी में झोंक रही है। भाजपा सरकार जनता के साथ छलावा कर एक साथ इतना अधिक रेल किराये में वृद्घि कर देना जनता के साथ अन्याय और धोखा है। नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा कि अच्छे दिनों की धीरे धीरे पोल खुलने लगी है और अब भाजपा सरकार धीरे धीरे चौतरफा महगाई की मार पडने वाली है। पूर्व विधायक सज्जन कटारा युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश निमावत शहर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं सचिव केजी मूंदडा पूर्व महासचिव रविन्द्र पाल सिंह कप्पू आदि ने भी रेल किराय में वृद्घि की भत्र्सना की है।
इधर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पिछली कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल किराये में वृद्घि पिछली सरकार द्वारा ही करदी गयी थी लागू अभी किया गया है । सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बिगाडी गयी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ समय लगेगा और रेल किराय में वृद्घि जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए की गयी है । इसके आगे अच्छे परिणाम आयेगे । उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा की केंद्र सरकार का फैसला जनता के हित में ही है, और बहुत जल्दी केंद्र सरकार महगाई पर लगाम लगाने में कामयाब होजायेगी ।

Previous articleसीएसआईआर-यूजीसी (नेट) परीक्षा सम्पन्न
Next articleबरकरार गर्मी का कहर, मौसमी बीमारियों ने पसारे पैर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here