Parmar_15-08-2013_1

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
स्वाधीनता सेनानियों का हुआ सम्मान, एयरोबेटिक्स शो रहा आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर, 67वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह उदयपुर के भण्डारी दर्शक मण्डप में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानियों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके दिये गये योगदान का स्मरण किया।
डॉ. परमार ने परेड कमाण्डर आर.आई. सतपाल सिंह के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, गाईड गल्र्स, स्काउट बॉयज, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, पुलिस बैण्ड एवं जेल बैण्ड द्वारा निकाली गई आकर्षक रैली का निरीक्षण किया। डॉ. परमार ने इसके पश्चात समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानी मनोहर लाल औदीच्य, ललित मोहन शर्मा, श्रीमती शांता देवी सुराणा, श्रीमती अमरी बाई एवं श्रीमती कौशल्या देवी को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों के नाम राज्यपाल का संदेश वाचन किया। मुख्य अतिथि ने इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
एयरोमॉडलिंग प्रदर्शन रहा मुख्य आकर्षण –
विंग कमाण्डर एस.आर.सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एयरोमॉडलिंग का प्रदर्शन समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। एनसीसी कैडेट्स रूपेन्द्र सिंह राठौ$ड, प्रतिभा झालान, श्वेता सिरावल द्वारा मॉडल की आकर्षक कलाबाजियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रिमोट कन्ट्रोल से नियंत्रित मॉडल की हैरतअंगेज कलाबाजियां एवं प्रदर्शन ने वास्तविक ल$डाकू विमान का नजारा प्रस्तुत किया।

Indepandence_Day2013
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट्रभक्ति का संदेश –
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन करीब 1000 स्कूली बालक-बालिकाओं के देशभक्ति की धुन पर किये गये आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन एवं मूक बधिर छात्र-छात्राअंों का प्रदर्शन ने राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणगौर के साथ किये गये सामूहिक नृत्य ने प्रदेश की लोक परम्पराओं का दिग्दर्शन करवाया।

Previous articleकंपाउंडर ने की महिला से छेड़ छाड़
Next articleदेहात कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी ने किया ध्वजारोहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here