Photo of Shaktawatji.2उदयपुर। राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेषन के उप-महामंत्री के.एस. शक्तावत 15-16 मई, 2014 को बैंकाक, थाईलेण्ड में इण्डस्ट्री ऑल ग्लोबल युनियन की एषिय -पेसिफिक रिजनल कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने के लिए 14 मई 2014 को उदयपुर से रवाना होंगे। इस सम्मेलन में एशिया एवं पेसिफिक देशों के माइन्स, धातु, केमीकल, इंजीनियर्स, टेक्सटाइल उद्योगों के करीब 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कॉन्फ्रेन्स में श्रमिक समस्याओं की चर्चा होगी जिसमें असंगठित श्रमिकों पर विषेष चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि श्री शक्तावत पिछले 35 वर्षों से श्रम आन्दोलन में सक्रिय रूप से कार्यरत है। श्रमिक षिक्षण संस्थान दरीबा में निदेषक पर पर पिछले 30 वर्षों से कार्यरत श्री शक्तावत विभिन्न स्तर के श्रमिक षिक्षण कार्यøम आयोजित करते आ रहे है। इस कार्य में उल्लेखनीय कार्य हेतु 5 विष्व संगठनों के समूहों के सन् 2003 में श्रमिक षिक्षा पर राष्ट्रीय श्रम पुरस्कार प्रदान किया।
श्री शक्तावत पूर्व में भी श्रमिक आन्दोलनों में भाग लेने हेतु अनेक देषों की यात्रा कर चुके है।

Previous article‘‘संखी’’ अभियान जोड़ेगा ग्रामीण उद्यमी महिलाओं को
Next articleभेड़ ने दिया “इंसान” के बच्चे को जन्म?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here