udai635213-11-2013-08-01-30Nudai265413-11-2013-08-01-37W

उदयपुर। उदयपुर शहर के कम्प्यूटर साइंस अभियांत्रिकी महाविद्यालय में “नॉलेज बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग” विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का बुधवार को समापन हुआ। सेमिनार के अंतिम दिन 15 शोध पत्रों का वाचन किया गया। संगोष्ठी के अंतिम दिन डॉ.मंजू मांडोत ने सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन, संदीप उपाध्याय ने मेटाफोरिकल दृष्टिकोण, डॉ.संजय शाह ने डाटा प्रणाली, कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया-2 के अध्यक्ष डॉ.टीवी गोपाल ने नॉलेज के समग्र और एकीकृत रूप के बारे में जानकारी दी।

 

संगोष्ठी के आयोजन सचिव और कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग उदयपुर के डॉ.धर्मसिंह ने बताया कि संगोष्ठी के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में सात पत्रों का वाचन किया गया। इनमें कल्पना जैन, दिव्या जैन, टीना हड़पावत, मयंक पटेल, निकिता सिंह, गौरव पामेचा, राजदीप भाक्तावत, नीलू राजपूत और रिना गुप्ता ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही सीएसआई एसआईजीडब्ल्यू एनएस की ओर से जितेन्द्रसिंह चौहान, योगेश पुरोहित, लालसिंह खमेसरा और विमला डांगी का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।

 

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के डॉ.धवल कुमार ठक्कर ने “एनटरिंग मेसी वर्ल्ड ऑफ कल्चर:चैलेंजेस एंड ऑपरच्युनिटीज टू इंटेलिजेंट इंटरएक्टिव सिस्टम” विषय के बारे में बताते हुए आई एम रियल, डीबीपीडीया और पेरिको की जानकारी दी।

Previous articleतीन जिलों के 10 प्रत्याशी मैदान से बाहर
Next articleशुरुआती जीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए भाजपा के दो दिग्गज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here