उदयपुर, शिल्पकार इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे छोटी चांदी और सोने की पुस्तकों को वल्र्ड रिकार्ड इण्डिया (वल्र्ड अमेजिंग रिकार्ड) 2013 के संस्करण में स्थान मिल गया है।

उल्लेखनिय है कि सक्का द्वारा सोने ओर चांदी से बनाई गई पुस्तकों की उंचाई 6 मिमी,चोडाई 4 मिमी और मोटाई 3 मिली ग्राम है। विश्व एकता और शांति का संदेश देती पुस्तको में अरबी भाषा में अल्लाह, संस्कृत में अभि- तथा ईसाई धर्म का क्रास, सिक्खों का खण्डा अंकीत है। इन दोनो पुस्तकों को वल्र्ड रिकार्डस इण्डिया (वल्र्ड अमेजिंग रिकार्डस) बुक द्वारा विश्व की सबसे छोटी सोने चांदी की किताब के रूप में दर्ज होने का प्रमाण पत्र व ट्राप*ी मिली है। जो कि वल्र्ड रिकार्डस इण्डिया के प्रेसिडेन्ट पवन सोलंकी ने इकबाल सक्का को भारतीय कार्यालय अहमदाबाद गुजरात से जारी किया है। इससे पूर्व भी सक्का गिनीज बुक ऑप* वल्र्ड रिकार्ड, लिम्बा बुक ऑप* वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है

Previous articleक्यों सुर्ख हुआ समंदर
Next articleगधों को खिलाए गुलाब जामुन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here