irfan-pathan
उदयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे इरफान पठान बुधवार को उदयपुर में थे। यहां उन्होंने शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, पठान ने उदयपुर की तारीफ में सोशल मीडिया पर भी कसीदे पड़े।

ऑलराउंडर खिलाडी इरफान पठान ने बुधवार को शहर के सहेलीनगर स्थित ए.एल.पेपर हाउस के एक्सक्लूसिव शोरूम का फीता काटकर  शुभारंभ किया। पठान के साथ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ भी मौजूद रहे इस अवसर पर पठान और मेवाड़ का कागजी परिवार के अब्दुल्ल लतीफ़ कागजी ,अब्दुल्ल हसन कागजी ,निर्मल जी ,जावेद कागजी ने स्वागत किया उसके पश्चात पठान ने अपने प्रशंसकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया .
‘‘खुबसूरत शहर उदयपुर में जो सूकून और अतिथि सत्कार मिलता है वो कहीं नहीं है। यहां पिछोला  झील किनारे की आबोहवा इंसान को तरोताजा कर देती है।’’यह कहना है भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान पठान का स्टोर के शुभारम्भ के पश्चात मीडिया से बात करते हुए इरफ़ान ने कहा  की  कभी किसी भी खिलाडी की अन्य खिलाडी से तुलना करना गलत है। सब खिलाडी अपने आप में बेस्ट होते है , कोहली आज दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है और हमें फक्र महसूस करना चाहिए कि दुनिया में हमारे मुल्क के क्रिकेटर नाम कमा रहे है। इरफान दूसरी बार उदयपुर आए है इससे पहले वे  लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी  समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने एएल स्टोर के बारे में बताया कि इसमें 400 साल पुरानी पद्धति से हैण्डमेट से बनी वस्तुओं का कॉटन वेस्ट मटेरियल से निर्माण किया जा रहा है। और कागजी परिवार ने विरासत को संभाल रखा है वे बधाई के पात्र है
टीम इंडिया में अपनी वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो  पूरी तरह फीट है और फिटनेस भी ठीक है और लगाार क्रिकेट से जुड़े हुए है । इसे देखते हुए वह  उम्मीद करते है  कि जल्द ही  टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी। इरफान ने बच्चे का नाम इमरान खान रखने के सवाल पर कहा कि इस नाम का संबंध मेरे परिवार से जुड़ा है है इसलिए यह नाम रखा।  कोहली को ओडीआई की कप्तानी दिए जाने पर इरफ़ान ने  कहा कि विराट ने आस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्षन किया और वे अपनी बल्लेबाजी का लोहा दुनिया में मनवा चुके है लेकिन कप्तानी किसे देनी या नहीं देने यह मैं नहीं कह सकता।
उदयपुर शहर  की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर  इतना खूबसूरत है कि हम  की तुलना विदेशी शहरों  से भी कर सकते है। हमारे मुल्क में उदयपुर  पेरिस व स्वीटजरलैण्ड जैसा  आभास कराता है इसलिए यहां  आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।  पत्रकार वार्ता के दौरान महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, एएल स्टोर के जावेद कागजी आदि उपस्थित थे।
बच्चों ने लिए ऑटोग्राफ, सेल्फी का दौरः क्रिकेटर इरफान पठान के उदयपुर आने की खबर के बाद उदघाटन स्थल पर फैन्स की भीड़ जुट गई। इरफान ने अपने प्रषंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान बड़ी तादाद में बच्चे भी पहुंचे जिन्हें इरफान ने ओटोग्राफ दिए। होटल लौटते हुए इरफान ने प्रषंसकों हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
Previous articleहज के ऑनलाइन आवेदन मोबाईल एप पर भी भरे जा सकेगें
Next articleआपसी रंजिश के चलते युवक की तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here