IMG_0703उदयपुर, मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में समर्पित आई.एस.टी.डी-उदयपुर 26-27 जनवरी, को अपने 25वें रजत वर्षगांठ के अवसर पर आर.एस.एम.एम.के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मानव संसाधन समागम आयोजित कर रहा है, जिसमे सम्भावना है की एच आर डी मंत्री शशि थरूर भी भाग लेंगे ।

गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आर.एस.एम्.एम्.के प्रबंध निदेशक अजिताभ शर्मा ने बताया की दो दिन चलने वाले इस समारोह में उद्योग जगत के कई दिग्गज भाग ले रहे है। उन्ही में से कुछ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, मारूति सुजुकी, ओएनजीसी, एचपीसीएल, आईओसी, एचसीएल, अषोक लिलेण्ड, वीसा, सेल, निप्पो बैटरीज, जेके टायर, टाटा स्टील, एचसीएल, आईबीएम, आरएसएमएमएल, सिक्योर मीटर जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि है। साथ ही इस समागम में भागीदारों को कई आई.आई.एम-ए, आई.आई.एम-यू, आई.आई.टी-डी, ए.एच.आर.डी, टी.वी.आर.एल.एस, एन.एम.आई.एम.एस, डेक्कन कॉलेज जैसी षिक्षण एवं टेनिंग संस्थाओं के बुद्धिजीवी प्रोफेसर्स से सीधा तर्क-वितर्क करने का अनुभव प्राप्त होगा।

आई एस टी डी की उपाध्यक्ष डॉ.राजेश्वरी नरेन्दरन ने बताया की यह समागम एक नए एवं अनोखे प्रारूप पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई एक तरफा कागज प्रस्तुती या उद्बोधन नही होगा बल्कि सभी श्रोताओं, विद्यार्थियों को पेनल के सदस्यों के साथ आपस में विचार विमर्ष एवं उपस्थित दर्षकों के साथ सीधा प्रष्नोत्तर करने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देष्य एक सम्मिलित विमर्ष एवं ज्ञान का आदान प्रदान करना है। साथ ही इस समागम में प्रबंधन विद्यार्थियों एवं षिक्षकों को सीधा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से नेटवर्किंग करने का अच्छा अवसर मिलेगा।

चार टेक्नीकल शेषण में होने वाले इस समागम में प्रोफेसर टी.वी. राव प्रबंधन निर्देषक, टी.वी.आर.एल.एस., पूर्व प्रोफेसर आई.आई.एम-ए., प्रोफेसर जनत शाह,निर्देषक आई.आई.एम.-यू, श्री ए.के. बाल्यान, प्रबंध निर्देषक पेट्रोनेट एल.एन.जी., दिल्ली, श्री अजिताभ शर्मा, आई.ए.एस..एम.डी. आर. एस. एम. एम. एल, डॉ. के.आर. गंगाधरन राष्ट्रीय अध्यक्ष, आई.एस.टी.डी, श्री एस.वाई. सिद्धकी(सी.ओ.ओ.-एच.आर, वित,आईटी, कम्पनी लॉ एण्ड लीगल,आदि कई दिग्गज इस समागम में भाग लेगे ।

Previous articleप्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को जान गवानी पड़ी
Next articleभा ज पा का कांग्रेस के खिलाफ धरना
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here