udaipur कोच्चि। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोच्चि और फिर तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस और वाम दलों के खिलाफ हुंकार भरी। कोच्चि में एक दलित फोरम को संबोधित करते हुए जहां मोदी ने कांग्रेस पर दलितों को बांटने के लिए ‘जहर की खेतीÓ करने का आरोप लगाया तो, वहीं उसके बाद तिरूवनंतपुरम रैली में उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरह केरल से भी कम्युनिस्टों का सफाया करने की अपील की। मोदी ने केरल में यूडीएफ और एलडीएफ के बीच मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
मोदी ने अपने भाषण में सत्ता में आने पर दलितों और पिछड़ी जातियों का खास ध्यान रखने का संकेत भी दिया। उन्होंने कहा,Óसभी नेताओं पर एक आरोप लगता है कि वे सत्ता में आते हैं अपने परिवार को मालामाल करते हैं। मैंने सरकार में आकर अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया। अगर 2014 में आप मुझे सहयोग देकर दिल्ली में बिठाएंगे तो मैं अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता हूं। वह परिवार नहीं जिसने मुझे जन्म दिया है, यह आप हैं जिसके लिए मुझे कुछ करना है।Ó
इससे पहले मोदी ने कोच्चि के अपने भाषण में कांग्रेस पर दलितों के नाम पर राजनीति करने को लेकर हमला बोला। केरल के दलित संगठन केरल पुलयार महासभा (केपीएमएस) के इस सम्मेलन में मोदी जहां खुद को दलित समाज से जोड़ते हुए सत्ता में आने पर दलितों को ‘मालामालÓ करने की बात करते नजर आए, तो वहीं सोनिया गांधी के ‘जहर की खेतीÓ वाले वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला जारी रखा। उन्होंने रंगनाथ मिश्र कमिशन का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर दलितों के बीच में जहर की खेती करने का आरोप लगाया।

Previous articleमुलायम के खिलाफ दर्ज हो अयोध्या गोलीकांड का केस : साक्षी
Next articleसिगरेट के पैसे नहीं दिए तो मां का गला घोंट दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here