kalpana paithlab

 

उदयपुर । गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय परिसर में पीपीपी मोड आधारित पैथॉलॉजी लेब का उद्घाटन किया। जहां आम जन को किफायती दर पर 369 तरह की जांचों का लाभ आधुनिक मशीनों से मिल सकेगा।
श्री कटारिया ने कहा कि महराणा भूपाल चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलियटी सेवाओं के लिये हर जरूरत को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। उन्होने कहा कि उदयपुर में ही अहमदाबाद के समकक्ष आधुनिक एवं गुणवत्ता आधारित चिकित्या सेवाओं के लिये सभी जनप्रतिनिधि एवं भामाशाहों को एकजुटता से प्रयास करने होंगे। उन्होंने बहुत कम दरों पर जांच सेवाओं के लिये आगे आने के लिये कल्पना पैथलेब की सराहना की और कहा कि गरीब को सस्ता इलाज सुलभ हो सके इससे बेहतर और कुछ नहीं है।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में प्रतिदिन होने वाली 5 हजार जांचों का कार्य पैथलेब में लगी अत्याधुनिक मशीनों से गुणवत्ता एवं त्वरित गति से हो सकेगा। एमबी हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. तरुण गुप्ता ने भी चिकित्सालय सेवाओं के विस्तार के लिये प्रतिबद्धता जतायी।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक को ग्रीन मैन्यूफैक्रिंग एक्सीलेन्स अवार्ड
Next articleजश्न – ए – परवाज़ का जादू में देर रात तक छाया रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here