katariya

उदयपुर , सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ के मामले में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ सी बी आई द्वारा चार्ज शिट पेश कर आरोपी बनाये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को रैली निकाल कर कलेक्ट्री पर उग्र प्रदर्शन किया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेरत्व में बीजेपी कार्यकर्त्ता सेकड़ों की संख्या में टाउन हॉल से राली के रूप में कलेक्ट्री पहुचे रैली टाउन हॉल से बपुबज़र सूरजपोल , झीनी रेट चौक , मुखर्जी चौक , बड़ा बाज़ार , मौची वाडा, मण्डी की नाल , देहली गेट होते हुए कलेक्ट्री पहुची ।रेली में रास्ते भर कांग्रेस और सी बी आई के विरोध में और कटारिया के समर्थन में जैम कर नारे लगाये ।
कलेक्ट्री पर भरी पुलिस बल की मोजुदगी में उग्र प्रदर्शन किया और सी बी आई और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नारे बजी के दौरान युवा कार्य कर्ताओं की पुलिस से हलकी झड़प भी हो गयी जिसको शांत किया इसी बिच युवा आक्रोशित हो कर कलेक्ट्री की फाटक पर चढ़ गए जिनको पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उनको निचे उतारा ।
कटारिया मामले में आगामी 18 मई को होने वाले राजस्थान बंद को लेकर उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों की गुरुवार शाम पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक भी रखी गई जिसमे कटारिया पर लगे आरोपों के विरोध में होने वाले राजस्थान बंद को लेकर रन निति बनायीं गयी ।

katariya 1

Previous articleकटारिया पर आरोप कांग्रेस का षड्यंत्र – चतुर्वेदी
Next articleलॉकेट, घड़ी, टीशर्ट और तौलिए में छिपा था स्‍पॉट फिक्सिंग का राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here