उदयपुर। जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र में गत रात्रि को बड़े भाई की जमीन हड़पने की नियत से छोटे भाई ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बड़े भाई के घर पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। जिसमें मारपीट के दौरान बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक की दो पत्नियां घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनु सार मगनलाल पुत्र नानजी मीणा निवासी मगराफला महुआल मंगलवार रात्रि को अपने घर पर था। मगनलाल की दो शादियां होने से दो पत्नियां ईला और सविता घर पर थी। मगनलाल के मात्र एक ही संतान थी वो भी लडक़ी। इसके अलावा कोई अन्य संतान नहीं थी। मगनलाल ने इस लडक़ी की भी शादी करवा दी थी। इसके बाद से ही मगनलाल की दर्जनों बीघा जमीन का कोई वारिस नहीं था। मगनलाल का भाई नरेश पिछले कई समय से इस जमीन को स्वयं के नाम पर करने का प्रयास करवा रहा था, परन्तु मगनलाल मान नहीं रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। सोमवार रात्रि को मगनलाल दोनों पत्नियों के साथ घर पर ही था। इसी दौरान आरोपी नरेश ने अपने रिश्तेदार सवजी पुत्र रतना मीणा, गोविन्द पुत्र नरेश, सवजी पुत्र रतना मीणा, बंशीलाल और वालचंद पुत्र सवजी मीणा, जगदीश मीणा, मोहन मीणा, सवजी की पत्नी और वालजी की पत्नी ने मगनलाल के घर पर हमला बोल दिया।

पहले आरोपियों ने मगनलाल को जमीन नाम पर करवाने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने ल_ और सरियों से हमला कर दिया। जिससे मगनलाल के सिर में गंभीर चोंटे आई। बीच-बचाव करने आई सविता और ईला पर भी आरोपियों ने हमला किया, जिससे सविता को ज्यादा चोंटे आई। रात्रि को ही घायलों को चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मगनलाल को तो मृत घोषित कर दिया और सविता को खेरवाड़ा चिकित्सालय में रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में बंशीलाल और वालजी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Previous articleकांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सर्किट हाउस पर हंगामा
Next articleनौकर ने किया मालिक के बेटे का अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here