इंग्लैंड और वेल्स में आई बाढ़ को देखते हुए क़रीब 200 जगहों पर चेतावनी सूचक लगाए गए हैं. यहां ट्रेंट नदी का पानी बहकर सड़क पर आ गया है.

ताइवान में मीडिया संस्थानों को चीन समर्थक कारोबारी साई एंगमेंग को बेचे जाने के प्रस्ताव का विरोध करते लोग. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस बिक्री से ताइवान पर चीन का प्रभाव बढ़ेगा.

उत्तरी इराक में हालात को सामान्य बनाने के लिए इराक़ सरकार और स्वायत्त कुर्दिस्तान के अधिकारियों के बीच हुए समझौते के एक दिन बाद ही किरकुर में धमाके हो गए.

अमरीका के नौसेनाध्यक्ष रे मैबस बीजिंग में स्वागत समारोह में नौसेनिकों के सलामी गारद का निरीक्षण करते हुए. इस मौके पर चीन के रक्षा मंत्री लियांग गुआंगली ने कहा कि देश की सैनिक तैयारी से दुनिया को कोई ख़तरा नहीं है

मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को मिली नई शक्तियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसा की तस्वीर

जापान के भावी माता-पिता अब अपने भ्रूण का एक्रिलिक मॉडल ख़रीद सकते हैं जिसे त्रिआयामी प्रिंटर से निकाला जाता है.

थाईलैंड में जेल के क़ैदी एक प्रतियोगिता में गंगनम स्टाइल में डांस करते हुए. इस प्रतियोगिता का आयोजन क़ैदियों और जेल अधिकारियों के बीच संबंधों को मधुर करने के लिए किया गया था. गंगनम स्टाइल का दक्षिण कोरियाई डांस यू ट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखा जानेवाला वीडियो बन गया है. इसे 80 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा है

ब्यूनस आयर्स में हो रहे ‘पोल डांस साउथ अमरीका 2012’ प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते वेनेज़ुएला के ग्रेगोरिस गार्सिया

सो.बी बी सी

Previous articleहम तो डुबे सनम तुम्हे भी ले डुबे- ख़त्म हुई लव स्टोरी
Next articleएचसीजी भारत में एफ एफ एफ प्रौद्योगिकी प्रस्तुत करने वाला पहला अस्पताल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here