उदयपुर,। कैंसर के उपचार में स्पेशलिस्ट हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेस लि. देश का पहला अस्पताल होगा जो रोगियों के उपचार के लिए फ्लेटेनिंग फ्री फिल्टर मोड प्रौद्योगिकी प्रस्तुत करेगा। भारत में इसे सबसे पहले एचसीजी कैंसर सेंटर अहमदाबाद में प्रौस्टेट कैंसर के एक रोगी के लिए उपयोग में लाया गया था।

इस बारे में एचसीजी कैंसर सेंटर अहमदाबाद के रेडिएशन आंकोलाजी डायरेक्टर डॉ. विवेक बंसल ने कहा कि एफ एफ एफ प्रौद्योगिकी को प्रस्तुत किए जाने से प्रोफ़ेसर रोगी लाभान्वित होंगे। फिल्टर बीम में दिए जाने वाले ६०० या इससे कम डोज दर के मुकाबले एफ एफ एफ के साथ २४०० का डोज रेट पर बीम को समय पर एक तिहाई से एक चौथाई तक घट जाता है। संभवतया उपचार अथवा श्वसन के दौरान भी रोगियो को आराम पहुंचाने तथा मूवमेंट के प्रभाव को न्यूनतम करने मे यह आज तक की सबसे बडी सहायता होगी। इससे रोगियों का उपचार समय मिनटों से घटकर सैकण्डों में आ जाएगा। उच्च डोज को भी परिष्कृतता तथा परिषृद्घता से दिया जा सकेगा और इससे सामान्य उत्तक भी प्रभावित नहीं होंगे जिससे सेकेण्डरी कैंसर के अवसर घट जाएंगे और अनुकूलतम चिकित्सीय परिणाम प्राप्त होंगे।

 

Previous articleतस्वीरों में पिछले 24 घंटे
Next articleपथ संचलन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here