images (16)उदयपुर। शहर के नजदीकी गांव विजनवास में पैंथर ने बीती रात तीन बकरियों का शिकार किया। इसमें से एक को तो मौके पर ही साफ कर गया जबकि दो को घसीट कर तालाब किनारे झाडिय़ों में छिपा दिया। ग्रामीणों की निशानदेही पर वन विभाग ने झाडिय़ों के सामने स्थित पेड़ पर मचान तैयार किया है। जिस पर गुरुवार रात से निगरानी रखी जाएगी। यदि पैंथर इन बकरियों को खाने आएगा तो इसे पकडऩे का प्रयास किया जाएगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर को पकडऩे के लिए जाल लगाया जा रहा है। पैंथर जैसे ही इन बकरियों को खाने आएगा वैसे ही उस पर जाल डालकर पकड़ लिया जाएगा। इधर, ग्रामीणों में पैंथर का खौफ बढ़ता ही चला जा रहा है। लोगों का शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासी भैरु लाल ने बताया कि बीते दो सप्ताह में यह पैंथर तीन गाय, दो भैंस, तीन बकरियों को निशाना बना चुका है।

इधर विभाग के मोहम्मद यासिन ने बताया कि पैंथर इतना चालाक है कि इसके लिए जो पिंजरे लगाए गए हैं, उसमें वो आता ही नहीं है। भले ही उसमें उसकी पसंद का शिकार क्यों न हों। पैंथर के हमला करने का समय भी निश्चित नहीं है। इससे भी बढ़ा कारण यह है बरसात के इस मौसम में उसके पग मार्क भी आसानी से नहीं मिल रहे हैं। तालाब किनारे तो इन्हें आसानी से पहचान लिया जाता है, लेकिन जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते पर इन पग मार्क को पहचानना मुश्किल हो जाता है।

Previous articleशहर में मुसला धार बारिश
Next articleशहर विधायक बाल-बाल बचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here