6538_b2आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े होने के आरोप में गिरफ़्तार क्लिक करें अभिनेता विंदू दारा सिंह मशहूर पहलवान और रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से नवाजे गए दारा सिंह के बेटे हैं.

 

आईपीएल में क्लिक करें स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार होने वाले वे बॉलीवुड से जुड़े पहले व्यक्ति हैं. उन्हें एक सटोरिए के बयान के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि विंदू ख़ुद भी सट्टा लगाते थे.

6537_b1मीडिया में आई कुछ तस्वीरों में वे क्लिक करें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ स्टेडियम में बैठे नजर आए हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल के मैचों के बाद होने वाली पार्टियों में भी देखा जाता था.

 

फ़िल्मी करियर

 

विंदू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1994 में आई फ़िल्म ‘करन’ से की थी. उन्होंने अपने पिता की पंजाबी फ़िल्म में भी काम किया है.

 

इस साल मार्च में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में भी विंदू दारा सिंह नज़र आए थे. पिछले साल आई फ़िल्म,‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टीटू नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने हाउसफुल पार्ट टू, हाउसफुल, पार्टनर और गर्व जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.

 

टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस के तीसरे संस्करण (2009) के विजेता विंदू ने 11 टीवी धारावाहिकों और कुछ अन्य रिएलिटी शो में भी काम किया है.

 

टीवी सिरीयल ‘जय श्री हनुमान’ में विंदू दारा सिंह ने अपने पिता की ही तरह हनुमान का किरदार निभाया था.

 

पेप्सी के विज्ञापन में विंदू अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे.

 

उनकी पहली शादी 1980-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री फ़रहा नाज़ के साथ हुई थी लेकिन उनकी यह शादी बहुत दिन तक नहीं चल सकी और बाद में दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया. दोनों के दो बच्चे हैं.

 

 

सो. बी बी सी

Previous articleबीमारियों के घेरे में ट्रैफिक पुलिस के जवान
Next articleलड़की को मौत के मुंह में पहुंचाया फेसबुक फ्रेंड ने
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here