उदयपुर, ख्यातनाम मांड गायिका श्रीमती मांगीबाई आर्य को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

प्रतापग$ढ में जन्मी श्रीमती मांगीबाई को गायन की प्रतिभा विरासत में प्राप्त हुई। उनकी आरंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा उनके पिताश्री कमलराम के माध्यम से हुई। मांड गायन के क्षेत्र में रेडियो, दूरदर्शन की ‘अ’ श्रेणी कलाकार के रूप में अपनी छाप छो$ड चुकी श्रीमती आर्य देश-विदेश के कई कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। उन्हें 2007 में राजस्थान सरकार द्वारा एवं 2008 में संगीत नाटक अकादमी के सम्मान से नवाजी जा चुकी हैं। उनकी राजस्थान के मांड गीत शीर्षक से पुस्तक भी प्रकाशित हुई है।

Previous articleचाल से जाने उनके इश्क का पैमाना…
Next articleगणतंत्र दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here