Eco-Old Stuअर्थशास्त्र विभाग, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों हेतु एक आयोजन रखा गया जिसमें 1989 से लेकर वर्तमान के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। इस आयोजन में विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. प्रदीप पंजाबी व डॉ. पारस जैन ने पूर्व छात्रों की एक समिति के गठन का सुझाव दिया व यह निर्देश दिये कि यह समिति विभाग, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। जो पूर्व छात्र वर्तमान में अच्छे पदों पर व व्यवसाय में लगे हुए हैं तथा समाज के उत्थान में योगदान दे रहे हैं अपने विभाग के उत्थान के लिए भी कार्य करें। वर्ष में कम से कम इस प्रकार की तीन बैठकों का आयोजन करके अपने कार्यों को गति प्रदान करें। इस हेतु एक पूर्व छात्र समिति का गठन किया जिसमें अध्यक्ष – श्री संजय गुप्ता (वकील), उपाध्यक्ष – श्री राजीव भारद्वाज (व्यवसायी¬ एवं सामाजिक कार्यकर्ता), सचिव – डॉ. प्रसून भारद्वाज (व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता), सह-सचिव – डॉ. जसलिन सेठी व डॉ. नीमा चुण्डावत (व्याख्याता), कोषाध्यक्ष – श्री योगेश कुमावत (व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता) तथा सदस्य:- श्री रइस मोहम्मद खान, डॉ. विष्णु जोशी, डॉ. ममता बांगड, डॉ. ध्वनि नागदा, श्री जगतपति जिनगर को बनाया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने शपथ लेकर यह आश्वासन दिया कि वे अपने कार्य को निष्ठापूर्ण तरीके से अंजाम देकर विभाग व महाविद्यालय के विकास में अपना हर संभव योगदान देने का प्रयास करेंगे।

Previous articleनवरात्रा में जन्मजात विकलांग कन्याओं के निःषुल्क ऑपरेषन
Next articleसामाजिक सद्भावना का पर्व है होली — रणधीर सिंह भीण्डर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here