उदयपुर, पूरे देश में आज जहां वेलेंटाईन डे मनाया जा रहा था, वहीं उदयपुर में विनोबा संदेश सेवा संस्थान के बैनर तले जनजाति क्षेत्र की आदिवासी बालाओं ने महिलाओं के साथ सामूहिक रैप करने के बाद अमानवीय तरीके से उनकी हत्या करने वाले दुष्कर्मियों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने और उन्हें शेर के पिंजरे में बंद करने की मांग को लेकर पारस चौराहा से उदियापोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने के लिए संस्थान के संस्थापक संचालक मनोहरलाल सरूपरिया ने समाज में जागरूकता लाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री से मांग की कि ऐसे घृणित दुष्कर्मियों को यदि फांसी नहीं दी जाती है तो उन्हें जंगली जानवरों के पिंजरों में बंद कर दिया जाए ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके। समाजसेवी गोपाल वैष्णव ने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और दुष्कर्म में पीडितों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की। इस अवसर पर झाडोल पंचायत समिति क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण गमार और उनके साथी भी उपस्थित थे।

Previous articleनाथद्वारा में १०० वॉल्ट रेडियो स्टेशन शुरू
Next articleडॉ. फारूक अब्दुल्लाह् को हकीम खां सूर, मिन्जा यांग को जेम्स टॉड तथा पत्रकार अरनाब को हल्दीघाटी पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here