DSC_1201उदयपुर। भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के त्रि-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव मयूरी 2014 का श्रेष्ठ छात्रा चयन के साथ समापन हुआ। कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर के विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं चाणक्य धारावाहिक के लोकप्रिय कलाकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी थे। अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने की। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमसिंह, सचिव प्रो$ महेन्द्रसिंह आगरिया़, संयुक्त मंत्री पद्मसिंह पाखंड, वित्तमंत्री कृष्णसिहं कच्छेर, भूपाल नोबस्ल संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ निरंजन नारायण सिंह खोड, कार्यकारिणी सदस्य मूलसिंह झीलवाड़ा, आेल्ड बॉयज एेसोसिएशन भूपाल नोबल्स संस्थान के अध्यक्ष शक्तिसिंह कारोही, सदस्य आेल्ड बॉयज मानसिंह चूंडावत तथा महाविद्यालय चेयरमैन जीवनसिंह झामोली, छात्रावास चेयरमैन राजेन्द्रसिंह ताणा उपस्थित थे।
प्रारंभ में पधारे हुए सभी महेमानों का संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् छात्रसंघ सांस्कृतिक सचिव मांझल सारंगदेवोत ने गणमान्य अतिथियों का छात्रासंघ की आेर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कल के कार्यक्रम में छात्राओ की सामुहिक नृत्य घूमर की प्रस्तुति के साथ ट्रायों डांस एवं गजल गायन को पांडाल में उपस्थित श्रोताओ ने खुब सराहा। श्रेष्ठ छात्रा का चयन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। श्रेष्ठ छात्रा का चयन एक निश्चित प्रक्रिया द्वारा किया जाता है, जिसमें वर्षभर में शैक्षणिक, सहशैक्षणिक, तथा वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राआें में से अव्वल छात्राएं चुनी जाती है, जो मंच पर ज्यूरी के समक्ष तीन चरणों में अपनी श्रेष्ठता को प्रदर्शित करती है। अंतिम चरण में पहुंचने वाली छात्राआें से ज्यूरी द्वारा किए जाने वाले सवालों के आधार पर एक सर्वश्रेष्ठ छात्रा का चयन किया गया।

Previous articleबैंक कर्मचारी पर ३३ लाख के गबन का आरोप
Next articleराष्ट्रपिता को पुष्पांजली
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here