1978_prisonउदयपुर। एमबी अस्पताल में आज सुबह केन्द्रीय कारागृह से उपचार के लिए लाए गए पांच कैदियों में से एक कैदी चालानी गार्ड को गच्चा देकर फरार हो गया। फरार कैदी की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। कैदी को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई गई है।

पुलिस के अनुसार केंद्रीय कारागृह से पांच कैदियों को आज सुबह एमबी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां चालानी गार्ड कैदियों के लिए पर्ची बनाने गए, तभी हत्या के अभियुक्त सवालिया (मावली) निवासी भैरूलाल पुत्र सुंदरलाल बंजारा वहां से भाग गया।

चालानी गार्ड ने उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस संबंध में तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई और नाकाबंदी की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कहीं पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि भैरूलाल को कैंसर की आशंका पर यहां बड़े अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था। भैरूलाल को २९ जून, २००८ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और मावली जेल में रखा गया था। बाद में आरोप सिद्ध होने पर उसे आजीवन कारावास की सजा हो गई। तीन जनवरी, २०१२ से वह यहां केंद्रीय कारागृह में सजा काट रहा था।

Previous articleबैंक में रुपए पार हुए , थाने जाते वक़्त बस ने कुचला
Next articleमैडम क्या नहाने के बाद कपड़े नहीं पहनती हो
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here