Mewar_Crest_Logo_Largeउदयपुर। मेवाड़ और मद्रास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। दोनों ही रियासतों के शासकों ने 12 अगस्त १९४७ को भारत संघ में शामिल होने की मंशा जताई। इसी के साथ १३ अगस्त १९४७ से देशी रियासतों के भारत में विलय की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। यही कारण है कि उत्तर में मेवाड़ और दक्षिण में मद्रास को भारत संघ की बुनियाद रखने का गौरव हांसिल है। मेवाड़ के महाराणा भूपालसिंह ने तो बाकायदा क्रमेवाड़ का संविधानञ्ज भारत सरकार को समर्पित किया।

Previous articleस्मैक के साथ सप्लायर गिरफ्तार
Next articleये अपमान है तिरंगे का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here