4 (2)उदयपुर, दिनांक 30.1.2013 को बेदला, प्रियदर्शनी नगर स्थित मेवाड़ हॉस्पीटल का भव्य शुभारंभ हुआ। भव्य शुभारंभ के मौके पर भूतल एवं परिवहन मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी, चित्तोद्गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री श्री शांतिलाल धारीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के पुत्र श्री वैभव गहलोत, उदयपुर सांसद श्री रघुवीर मीणा, मावली विधायक श्री पुष्करलाल डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्रीमती सज्जन कटारा, जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल सिंह झाला ने फीता काटकर मेवाड़ हॉस्पीटल का उद्घाटन किया।3 (1) मेवाड़ हॉस्पीटल के संचालक डॉ मनीष छापरवाल ने बताया की मेवाड हॉस्पीटल आर्थोपेडिक के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से कार्य कर रहा हैं। पिछले 5 वर्षो में मेवाड हॉस्पीटल ने उदयपुर के अलावा अन्य कई जगहों पर अपनी मेडिकल की सेवायें देना शुरु की हैं और आगामी 6-8 महिनों में कई जगहों पर मेवाड़ हॉस्पीटल के नाम से और हॉस्पीटल खोले जायेंगे, और साथ ही वादा किया कि हॉस्पीटल हमेशा सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस दौरान डॉ. छापरवाल ने कहा कि मेवाड हॉस्पीटल में कोई भी दुर्घटनावश घायल अज्ञात व्यक्ति को अपने परिजन के आने तक का इंतजार नहीं करना पडेगा हॉस्पीटल प्रशासन द्वारा उसे पहले ही चिकित्सा सुविधा दे दी जायेगी। 20130130_135809मेवाड़ हॉस्पीटल में एम्स नई दिल्ली के न्यूरोसर्जन नई तकनीक द्वारा उपचार करेंगें। यह हॉस्पीटल 150 बेड का होगा जिनमें 40 बेड आई.सी.यू के होंगें। इस हॉस्पीटल में न्युरोसर्जरी,यूरोलॉजी, लेप्रोस्कोपीएए डत्प् – ब्ज् बंद एवं फिजियोथेरेपी की सुविधायें हर समय उपलब्ध रहेगी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सी.पी. जोशी ने उनके मंत्रालय की ओर से मेवाड हॉस्पीटल की पूरी टीम को बधाई दी और स्पष्ट किया की मेवाड हॉस्पीटल के संचालक डॉ. मनीष छापरवाल में सेवा के प्रति ललक हैं, और उन्होनें स्पष्ट किया कि यह हॉस्पीटल मेरे मंत्रालय की मदद कर रहा हैं क्योंकि अधिकांश दुर्घटनायें सडको पर ही होती है और साथ ही विश्वास व्यक्त किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना की अधिकता को देखते हुए इस तरह के हॉस्पीटल की अत्यंत आवश्यकता हैं साथ ही उन्होनें मेवाड हॉस्पीटल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि डॉ. गिरिजा व्यास ने गाँधी जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में इस हॉस्पीटल के पदार्पण पर खुशी जाहिर की और डॉ. व्यास ने बताया कि इस हॉस्पीटल के खुलने राजस्थान से गुजरात की तरफ ईलाज के लिए जाने वाले लोगो पर रोक लगेगी, और इस हॉस्पीटल की सुविधाओं से निश्चित रुप से जनता का भला होगा वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान सरकार के मंत्री श्री शांति लाल धारीवाल ने मेवाड़ हास्पीटल के सेवा संकल्पों को निश्चित रुप से नैतिक मूल्यों के उत्थान के रुप में पाया है। वहीं इस चीज का विश्वास जताया की मेवाड हॉस्पीटल व उसका स्टाफ जनता की भावनाओं पर खरा उतरेगा। अंत में मेवाड़ हॉस्पीटल की संचालिका श्रीमती देवश्री छापरवाल ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया।

Previous articleअँगुलियों कि विकृति ने दूर किया आधार
Next articleराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यलय पर पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here