IMG_0334
उदयपुर। उदयपुर संभाग में आगामी ३० अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर शनिवार को नामांकनों की धूम रही। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दोनों प्रमुख संगठनों के प्रत्याशी जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। सुविवि छात्रसंघ चुनावों के लिए प्रत्याशियों के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में नामांकन पेश किए वहीं महाविद्यालय प्रत्याशियों ने अपने ही कॉलेज में नामांकन प्रस्तुत किए।
सुखाडिया विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड रहे प्रत्याशियों ने आज एम.बी. कॉलेज के समीप स्थित छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय पर पहुंच नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व विद्यार्थी परिषद से छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड रहे देवेन्द्र सिंह चुण्डावत ने जुलूस के साथ आयड पुलिया, दुर्गा नर्सरी रोड, एम.बी. कॉलेज चौराहे होते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठात कार्यालय पहुंच नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई छात्रों की भी$ड एवं जुलूस के कारण एम.बी. कॉलेज एवं दुर्गा नर्सरी रो$ड पर यातायात भी बाधित हुआ कई

IMG_0373

बार ट्रापि*क जाम हो गया।
अभाविप में दिखी भाजपा: नामांकन दाखिल करने के दौरान जुलूस में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ भाजयुमों व भाजपा के कई नेता भी साथ दिखाई दिए। छात्रसंघ चुनावों में भाजपा नेताओं की दिलचस्पी लोगों में चर्चा का विषय बन रही। भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शत्त*ावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, लवदेव बाग$डी आदि उपस्थित थे।
इधर, एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई में शामिल हुए हिमांशु चौधरी का जुलूस फतह स्कूल के समीप हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ जिसे पूर्व विधायक रघुवीर मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय पहुंच हिमांशु ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ परमवीर सिंह, अभिमन्यु सिंह झाला, राजा चौधरी, रिजवान खान सहित एनएसयूआई के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
छात्र संघर्ष समिति की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुणाल कुमावत ने बिना जुलूस के संगठन के पांच पदाधिकारियों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद के प्रत्याशियों ने अपने कॉलेजों में ही अपने नामांकन दाखिल किए।

IMG_0299
इन्होंने भी भरा नामांकन: अभाविप से छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर गजेन्द्र रावल, महासचिव पद पर भावेश पुरोहित, संयुत्त* सचिव पद पर इति मीणा व एनएसयूआई से उपाध्यक्ष पद पर हरिओम मीणा, महासचिव सिद्घार्थ सोनी व संयुत्त* सचिव के लिए भावना ने नामांकन पेश किया।
दो दोस्त अलग राह: सुविवि छात्रसंघ अध्यक्ष के दो दावेदार अभाविप से देवेन्द्र सिंह चुण्डावत व संगठन से बागी होकर एनएसयूआई से चुनाव ल$ड रहे हिमांशु चौधरी जब नामांकन के दौरान जुलूस के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय पहुंचे इस दौरान दोनों प्रत्याशियों को अपने समर्थकों ने कंधों पर उठा रखा था। इस दौरान हिमांशु और देवेन्द्र दोनों एक-दूसरे से मिले हाथ मिलाया और आगे ब$ढ गए। ज्ञातव्य है कि एक ही संगठन में रहकर दोनों ही बीते वर्ष सुविवि में सिटी बस संचालन सहित कई छात्र हितों की मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन एवं भूख ह$डताल की थी परन्तु अभाविप से टिकट नहीं मिलने से नाराज हिमांशु अपने समर्थकों के साथ एनएसयूआई में जा मिले और प्रत्याशी के रूप में चुनाव ल$ड रहे है।
साइंस कॉलेज में खदे$डा: छात्रसंघ चुनावों को लेकर साइंस कॉलेज में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा हो रहे नामांकन के दौरान कॉलेज परिसर में काप*ी भी$ड जमा हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमीन पर लाठियां ठपकाई और छात्रों को कॉलेज परिसर से खदे$डा।
बसों पर च$ढे छात्र: छात्रसंघ चुनावों को लेकर सुविवि के एक छात्र संगठन द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान जब जुलूस दुर्गा नर्सरी रो$ड पर चल रहा था इसी दौरान कुछ छात्र वहां से गुजर रही बस की छत पर च$ढ गए और नारेबाजी करते हुए, अपने प्रत्याशी के पेम्पलेट आसमान में उछाले।

IMG_0277 IMG_0306 IMG_0326 IMG_0338 IMG_0357

Previous articleकैबिनेट ब्रीफिंग निरस्त कराने पर आमादा वकील
Next articleDim sum and Noodles Fiesta’ at The Lalit Laxmi Vilas Palace Udaipur August 23- 31, 2014

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here