उदयपुर, धानमण्डी थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ व्यक्ति को रूपये की मांग कर नहीं देने पर उसकी पुत्री कों उठा ले जाने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मीनापाडा निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र देवीलाल गुप्ता ने धोली बावडी निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र धनराज जैन व उसके साथी धानमण्डी क्षैत्र निवासी राजेश, मुकेश, लवकुमार, आकाश वेष्णव, पिन्टू साहू के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा को परिवार पेश किया। जिसमें उसने बताया कि ४ वर्ष पहले आवश्यकता होने पर आरोपी राजू से १० लाख रूपये उधार लिये इसके एवज में दो चेक दिये थे। १४ माह तक १-१ लाख रूपये तथा ७० हजार रूपये प्रतिमाह ब्याज के रूप में भुगतान कर करीब ४० लाख रूपये का भुगतान करने के बावजूद आरोपी ने चैक नहीं लौटाया। १५ नवंबर को घर आये आरोपियों ने रूपये बकाया होने की बात कहते हुए नकदी जल्द लौटाने एवं नहीं देने पर पुत्री को घर से उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

Previous articleआदिवासी महिलाएं रूबरू होंगी आईटी सेक्टर से
Next articleविकलांग वृद्घा की चेन छिनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here