न्यूट्रेक प्रीमियर लीग का तीसरा दिन

उदयपुर, । न्यूट्रेक प्रीमियर लीग के तीसरे दिन आयोजित हुए दो मैच में पहले मैच में मां गायत्री की टीम ने लाल बाग को ५ विकेट से हराया तथा दूसरे मैच में दर्शन डेंटल कॉलेज ने श्रीनाथ ज्वैलर्स की टीम को २७ रनों से पराजित किया।

कन्वीनर डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रीमियर लीग के तीसरे दिन पहला मैच मां गायत्री व लाल बाग की टीम के बीच खेला गया। जिसमें लाल बाग के कप्तान ने टॉस जीप और पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ९ विकेट पर १४० रन बनाए। लाल बाग की ओर से रमन घारू ने ६८ रन बनाए। मां गायत्री की ओर से सचिन शुक्ला, कार्तिक ने २-२ विकेट लिए। जवाब में मां गायत्री ने ५ विकेट खोकर जीत दर्ज की। मां गायत्री की ओर से गौरव बाबेल ने ६१ व कार्तिक ने २२ रनों की पारी खेली। मैन ऑप* द मैच गौरव बाबेल को दिया गया।

दूसरा मैच दर्शन डेन्टल कॉलेज व श्रीनाथ ज्वैलर्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दर्शन डेंटल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट खोकर १५७ रन बनाए। श्रीनाथ ज्वैलर्स की पूरी टीम २० ओवर में ९ विकेट पर १३० रन ही बना सकी।

आयोजन सचिव विजय अरोरा ने बताया कि तीसरा मैच अन्नामैया व ब्राइट स्टूडियों की टीम के बीच खेला गया। ब्राइट स्टूडियों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ७ विकेट पर १४१ रन बनाए। अन्नामैया की टीम ने १५.५ ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर १४२ रन बनाकर मैच में विजयी प्राप्त की।

शुक्रवार को प्रात: ८ बजे कैलाश मेडिकल्स वर्सेज अमेरिनक, ११ बजे न्यूट्रेक वर्सेज भविष्य क्रेडिट व २ बजे रॉकवुडस वर्सेज दर्शन डेंटल कॉलेज के मध्य मैच खेला जाएगा।

 

Previous articleअनूपम खेर अनिल कपूर के 24 मंडली में शामिल हुए
Next articleगिट्स में बिखरेंगे ’यूफोरिया’ के सुर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here