toll nakaउदयपुर, टोल नाका कर्मियों ने सलूम्बर विधायक की गाडी रोक पुत्र के साथ मारपीट की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सांय सलूम्बर विधायक बसन्ती देवी पत्नी रघुवीर मीणा पुत्र राजेन्द्र कुमार व पुत्रवधु मजूदेवी के साथ कार में परसाद से शहर की तरफ आ रहे थी। इस दौरान बीच रास्तें पडूणा टोल कर्मियों ने विधायक के वाहन को टोल वसूली के लिए रोका । इस पर विधायिका बसन्ती देवी द्वारा परिचय देने के बावजूद उन्हें नहीं जाने दिया। इस दौरान वहां से वाहन हटाने पर टोल नाका कर्मियों ने विधायक की कार को रोक पुत्र राजेन्द्र के साथ मारपीट कर दीं जिससे माहोल तनावपूर्ण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर गोवर्धनविलास थानाधिकारी हनुमंतसिंह एवं उप निरीक्षक जब्बर सिंह मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर मामला शांत कर इस मामले में टोल नाका के 8 कर्मचारी अमित पुत्र विनायक, विजय पुत्र बसन्त कुलकर्णी, अनिल पुत्र नागनाथ, बागुजी पुत्र तुकाराम, संतोष पुत्र रतनसिंह, सचिन सिंह पुत्र जमुनाथ सिंह, सतीश पुत्र राजेन्द्र मागरोल, संदिप पुत्र शिवाजी पाटील को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में सलूम्बर परसाद निवासी विधायक बसंती देवी ने टोल नाका कर्मियों के खिलाफ जबरन वाहन को रोक वसूली करने व मारपीट एवं बलवा का प्रकरण दर्ज करवाया है।

Previous articleशहर कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक
Next articleवरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here