u9febph-17उदयपुर, फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करनेवाली मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा को गिरफ्तार किया।

पुलिस उप अधीक्षक पूर्व अनन्त कुमार ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश यात्रा करने के मामले में फरार आरोपी गोवर्धन विलास हॉल डेल्टा प्रथम गोतम बुद्घ नगर गे्रटर नोएडा दिल्ली निवासी मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा पत्नी लवकेश शर्मा को उप निरीक्षक चेल सिंह, राकेश, महिला कास्टेबल सुनिता मय टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर आई।

उल्लेखनीय है कि मुस्कान शर्मा शहर के बिल्डर भरत शर्मा के यहां पर काम करती थी। जहां भरत की मदद से उसका पासपोट बनावाकर दोनों सिंगापुर घुमने गये तथा लौटने के बाद मुस्कान के लापता होने पर भरत शर्मा ने गोवर्धन विलास थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस दौरान मुस्कान का फर्जी पासपोर्ट बनवाने की शिकायत जांच में इसकी पुष्टि होने आरोपी भरत शर्मा व मुस्कान के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया तथा तत्कालिन थानाधिकारी नन्दराम भांदू को जिला बदर किया। इस मामले अनुसंधान में लगी टीम को मुस्कान पुत्री कृष्णदेव शर्मा के भरवई चित्तपूर्व उना हिमाचल द्वारा हिमाचल निवासी अमित शर्मा की अंकतालिका में फेरबदल कर उक्त दस्तावेज जरिये आरोपी भरत शर्मा द्वारा अंक तालिका प्रमाणित करा फर्जी पासपोट बनाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार कर पासपोट, दस्तावेज, बरामद उसे जेल भिजवाया था। इस मामले में फरार मुस्कान उर्फ़ रजनी शर्मा की तलाश में दिल्ली गई टीम को रजनी द्वारा लवकेश शर्मा के साथ विवाह करने एवं गर्भवती होने की जानकारी मिली। गत दिनों गई टीम उसे गिरफ्तार कर लेकर आई। मुस्कान के साथ दुधमुहा पुत्र की देखरेख के लिए पति लवकेश साथ में है। पति से तलाश होने के बाद रजनी मुस्कान नाम से दिल्ली में कॉल सेंटर पर काम करती थी।हिमाचल जाने पर उसकी अमित शर्मासे मुलाकात होने पर उसके दस्तावेज लिये।कुछ समय बाद भरत शर्मा से संपर्क होने पर वह उदयपुर आकर भरत के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हुए उसकी ही बिल्डर कम्पनी में काम करने लगी। जहां नजदीकियां बढने पर भरत ने उसे अपनी पत्नि के रूप में दर्शाते हुए पासपोर्ट बनवाकर सिंगापुरयात्रा करवाई तथा मुस्कान के बैंक खातों में करीब ७५ लाख जमा करवाये थे। उसके बाद मुस्कान लापता हो गई थी। इस पर भरत ने १८ जनवरी १२ को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोवर्धन विलास थाना पुलिस में दर्ज करवाई थी।

 

Previous articleसंसद हमले से अफ़ज़ल की फाँसी तक
Next articleकार की टक्कर से अधेड मरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here