DSCN7003DSCN6990उदयपुर । मुस्लिम महासभा राजस्थान का छठां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि श्रीमती निलिमा सुखाडिया थी एवं विशिष्ठ अतिथि धीरेन्द्र सचान, डॉ. ए. रमन, डॉ अल्पना जैन एवं एस.के. पठान थे। अतिथियों का स्वागत महासभा के संस्थापक युनुस शेख ने किया। इस प्रोग्राम में 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और 10 दीनी खिदमात एवं 1 बहादुरी पुरस्कार दिया गया। शहर एवं समाज में साम्प्रदायिकता बनाए रखने वाले 10 महानुभावों को सम्मानित किया। प्रोग्राम का आगाज कुरआन शरीफ की तिलावत से किया गया और के.आर. सिद्दीकी ने स्वागत भाषण दिया। धीरेन सच्चान ने अपने भाषण में मानवता का संदेश देते हुए सभी को साथ मिल.जुलकर रहने का पैगाम दिया। डॉ. ए. रमन ने अपने भाषण में कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इंसान अगर चाहे अपना भविष्य बना सकता है। असली सोना आग से ही तप कर निकलता है। डॉ. अल्पना जैन ने अपने भाषण में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट उजागर की और मुसलमानों को आरक्षण की जरूरत के बारे में जागरूक किया और लडकियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने पर जोर डाला। खेरवाडा निवासी शाहिद खान की किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए 89 हजार रूपये की राशि इकट्ठी की। प्रोग्राम का धन्यवाद भाषण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस.के. पठान ने दिया। इस प्रोग्राम में प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, प्रदेश युथ संयोजक मोहम्मद इरफान मुल्तानी का

Previous articleबदलते मौसम में रखें होठों का स्पेशल ध्यान – nicc beauty tips
Next articleनगर निगम मेले में कवी सम्मलेन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here