St. Anthony Sec. 4
उदयपुर,मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्ेश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न सगठनों महाविद्यालयों चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विभिन्न संगठनों को शपथ दिलायी जायेगी । दवे ने बताया कि आसन्न नगर निगम चुनाव मे मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चत हो इसलिए उन्हें मतदान करने की प्रति जागरूक करना होगा एवं मतदाता जागरूक रह कर मतदान करें ।
स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने सेन्ट एंथेानी सीनियर सेकण्डरी स्कूल हिरण मगरी सेक्टर 4 एवं वलिचा स्थित सेन्ट ऐथोनी सीनियर सेकण्डरी स्कूल के 1000 छात्र एवं छात्राओं अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा एम.डी.एस सीनियर सेकण्डरी स्कूल हिरण मगरी सेक्टर 4 के 200 छात्र एवं छात्राओं ने नगर निगम के होने वाले चुनावों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढाने हेतु अपने पडोसियो एवं रिश्तदारो को मतदान करने हेतु शपथ एवं संकल्प लिया । इस अवसर पर प्रत्येक छात्र एवं छात्रा ने कम से कम 10 रिश्तेदारों एवं पडेासियो का मतदान करने के लिए प्रोत्साहन करने की शपथ लेते हुए कहा की हम मतदाता जागरूकता के लिए रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताऐं अपनी स्कूल में करायेगें । इस अवसर पर सेन्ट एंथोनी स्कूल के विलियम डीसूजा, मेडम रीटा,सुनयना सिह एवं बिनय रॉय ने अपने छात्रों को मतदान के पुनीत कार्य में पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को मतदान प्रतिशत को बढाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की ।

Previous articleअंजुमन का चुनावी घमासान रविवार को
Next articleउदयपुर नगर निगम क्षेत्र में 6 नामांकन दाखिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here