उदयपुर,। नगर परिषद ने शुक्रवार को अम्बावग$ढ क्षेत्र में दो भवन सीज करने की कार्यवाही की। दोनों भवन झील निषेध क्षेत्र में बनाये जा रहे थे।

कार्यवाहक रजास्व अधिकारी एम.एल. सामर के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने अम्बावग$ढ स्थित ज्योत्सना झाला का निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान सीज किया। ज्योत्सना झाला पास में ही पूर्व निर्मित मकान में रहती है और शकील मोहम्मद के ४ मंजिला भवन की चौथी मंजिल को भी सीज किया गया। नीचे की मंजिलों में शकील मो. का निवास है ऊपर की चौथी मंजिल बिना अनुमति के बनाई जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के निर्देश की अनुपालना में सरकार ने झील के आसपास के क्षेत्रों को निर्माण निषेध घोषित कर रखा है तथा हर तरह के निर्माण पर रोक लगा रखी है। परिषद आयुत्त* ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर रखी है कि उनके अधिकार क्षेत्र में कहीं निषेध निर्माण नहीं हो।

Previous articleइंडियन आयडल वन के फाइनलिस्ट हरिश मोयल को टैक्सी चालकों ने पीटा
Next articleसरकार की आमद मरहबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here