download में घोटाले का मामला
॥ एक साल से पिता से अलग रह रहा था दामोदर
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में घोटाले के मामले में सोसायटी के अध्यक्ष दामोदर नागदा ने रिमांड के दौरान कई राज खोले हैं। आरोपी नागदा पर भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन कर तीस हजार निवेशकों के लगभग दो सौ करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है। नागदा से चल रही पूछताछ में सामने आया कि उसने सोसायटी के रुपयों से दो कारें खरीदी थी, जो कि बडग़ांव स्थित पिंक पर्ल कॉम्पलेक्स में किराए के फ्लैट की पार्किंग में रखी थी। पुलिस ने दोनों कारें बरामद कर ली। आरोपी ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व उसका पिता से झगड़ा हो गया था। इसके बाद से ही वह अपने पूरे परिवार के साथ बडग़ांव में ही रह रहा था। आरोपी ने सोसायटी के रुपयों से 300 ग्राम सोना खरीदा था और इस सोने को एक सर्राफा व्यापारी गौतम तलेसरा को अपनी पत्नी और पुत्री के जेवर बनाने के लिए दिया था। इसके साथ ही आरोपी ने इस सर्राफा व्यापारी को पांच लाख रुपए भी दिए थे। पुलिस ने इस व्यापारी से रुपए और सोना बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस की एक टीम आरोपी के सहयोगी और सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला

Previous articleनाकाफी सुरक्षा इंतजाम के कारण बुझ गए दो घरों के चिराग
Next articleप्रवीण के हत्यारों का सुराग नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here