उदयपुर। नाथद्वारा-उदयपुर नेशनल हाइवे पर आठ पर नाथद्वारा के पास चढ़ाई चढ़ते समय मंगलवार रात एक ट्रोले में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रोले का केबिन और टायर धू-धू कर जल गए। घटना के कारण नेशनल हाइवे पर दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मंगलवार रात को जिला मुख्यालय की ओर से आ रहा 30 पहियों वाला ट्रोला नगर के पास नाथद्वारा से उदयपुर की ओर बायपास घाटे पर बाघेरी नाका कार्यालय के सामने चढ़ाई चढ़ रहा था। थोड़ा आगे जाने के बाद ओवरलोड होने के चलते सीधी चढ़ाई में ट्रोले के इंजन के अधिक गर्म होने से ट्रोले के तारों में आग लग गई। इससे शार्ट सर्किट हो गया। कुछ ही देर में तेज हवा के कारण देखते ही देखते ट्रोले के आगे के हिस्से में धू धू कर लपटे उठने लगी और टायरों ने आग पकड़ ली। आग लगते ही ट्रोले के ड्राइवर ने हेंड ब्रेक लगा कूद कर अपनी जान बचाई।

1777_chat14

1774_c4

Previous articleउदयपुर से जोधपुर वाया अजमेर चल सकती है ट्रेन
Next articleइमाम सिद्दकी वापिस आ गए हैं अपनी ‘नौटंकी’ के साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here