DSC_0049उदयपुर, वन विभाग की ओर से आमजन को प्रकति के मौलिक पहलुओं से रूबरू कराने एवं पर्यावरण जागरण के उद्देश्य से प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम (२५ से २८ मार्च ) के तहत करीब २० प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है।

मुख्य वन संरक्षक डॉ. एन.सी. जैन ने बताया कि इस बार की यात्रा सीतामाता अभ्यारण्य के जाखम बांध क्षेत्र के लिए रखी गई जिसमें २५ की शाम तक पहुंच सुनिश्चित कर २६ व २७ को पैदल यात्रा, ट्रेकिंग एवं पर्वतारोहण आदि का लुत्फ पर्यावरण प्रेमी उठा सकेंगे। २८ की सुबह यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा आवासीय प्रकृति की होगी। जिसमें शारीरिक तौर पर पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति ही भाग ले सपेंं*गे। जबकि १० वर्ष से १८ वर्ष तक के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ ही भाग लेने की स्वीकृति दी जायेगी।

डॉ. जैन ने बताया कि इस प्रकृति यात्रा के लिए ५०० रुपये प्रति पंजीयन शुल्क जमा कराकर सीमित स्थानों के लिये पंजीयन किया जा रहा है। आवागमन की व्यवस्था एवं शिविर में भागीदारी के लिए पूर्व में पंजीयन कराने पर ही प्रवेश देय होगा। वाहन के लिये मांग करने पर संभागी के स्वयं के व्यय पर हल्के निजी वाहन (पूलिंग व्यवस्था) उपलब्ध करायें जायेंगे। ये वाहन २५ की शाम ४ बजे उदयपुर से गंतव्य को रवाना होंगे। प्रकृति प्रेमी वन भवन पर संपर्क कर सकते हैं।

Previous articleअश्लील क्लिप बना कर युवती के साथ किया दो वर्ष तक रेप
Next articleसीवरेज से पिछौला किनारे स्थिति भयावह बनी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here