neel nitinउदयपुर. बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश आखिर रूक्मिणी सहाय के साथ गुरूवार को परिणय सूत्र में बंध गए। इस रॉयल वेडिंग  के लिए नील नितिन और रूक्मिणी डिजाइनर शरत कृष्णन के डिजाइन किए गए जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आए। बारात निकासी विंटेज गाडिय़ों में हुई और होटल के रूफ टॉप पर सात फेरे हुए। पूरा होटल रेडिसन ब्लू को गुलाबी थीम पर सजाया गया था।

शाम को वर निकासी का कार्यक्रम हुआ जिसमें वर पक्ष की ओर से सभी लोग साफों में नजर आए। दूल्हे नील ने मेहरून और गोल्डन कलर का सूट पहना था तो गोल्डन कलर के साफे और कलगी में वे बेहद खूबसूरत नजर आए। शहर के शाही पगड़ी व साफा के जयंत कोठारी व जिनेश कोठारी ने नील को साफा पहनाया और वर-वधू पक्ष के खास लोगों को भी साफा पहनाया। इसी तरह दुल्हन ने भी लाल रंग का खूबसूरत चोली-लहंगा पहना था। नील चंूकि पीटा से जुड़े हुए हैं इसलिए उनकी बारात 2 लाल रंग की विंटेज कारों में निकाली गई। वहीं, काठ के हाथी की बग्घी में दुल्हन को वरमाला के लिए लाया गया।

सभी मेहमान काले सूट में और वर पक्ष केसरिया साफा व अचकन में थे। इस दौरान दूल्हे नील के पिता नितिन मुकेश, अभिनेता राजीव कपूर और ऋ षि कपूर ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए। शादी के बाद भव्य आतिशबाजी हुई। गुरूवार को दिन में जहां हल्दी कार्यक्रम हुआ तो वहीं पूल पार्टी भी हुई। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन की टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसमें जिसमें नील 11 की टीम ने  रूक्मिणी 11 की टीम को हरा दिया।

खाने में मेन कोर्स में काली मिर्च का मुर्ग, शिजवान चिकन, पालक मंगोड़ी, तवा हलवा, मावा कचौरी, जलेबी, कालबेलियों की ढाबेली, 4 तरह के सूप, 12 तरह के सेलेड, 8 स्टार्टर्स और कई तरह के डेजट्र्स थे। वहीं, दिन के खाने में ओरिएंटल कुजीन था जिसमें इटैलियन, मैक्सिकन, चाइनीज, थाई डिशेज थीं।

Previous articleमारवाड़ी युवा मंच ने पुरे राजस्थान में केंसर जागरूकता की जगाई अलख
Next articleलेकसिटी में मचेगी धूम वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here