उदयपुर। केन्द्रीय कारागृह उदयपुर प्रागंण में प्रभात स्पा सैलुन एण्ड इंस्टीट्युट, सेन क्षोर कलाकार मण्डल, लेकसिटी ब्युटी क्लब, हेयर एण्ड ब्युटी आॅर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में कैम्प लगाकर 71 हेयर एक्सपर्ट द्वारा मात्र 3 घण्टे 30 मिनट में 1031 हेयर कट किये गये। तथा स्वच्छता के लिए चलाए गये अभियान के तहत एक महत्वपुर्ण किर्तिमान स्थापित किया गया।
उक्त उल्लेखनीय सेवाएँ देने में उपमहानिरिक्षक (जेल) रेन्ज उदयपुर श्रीमती प्रीता भार्गव , जेलर ओमप्रकाश वर्मा, अशोक पारीक , मुरारी लाल जी व राजकुमार यादव, फेक्ट्री मेनेजर एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से यह कैम्प सफल हो पाया।
प्रभात स्पा सेलुन एण्ड इन्स्टीट्युट के डायरेक्टर अशोक पालीवाल ने बताया कि जेल मे सभी बंदी हेयर कटींग के बाद बहुत खुश थे कि उन्है उच्चस्तरीय सेंवा तथा बालों की देखभाल केसे कि जाए उसकी जानकारी मिली। हेयर कटीग अभियान मे श्यामलाल सेन व शंभुलाल सेन, (सेन क्षौर कलाकार मण्डल उदयपुर) राजेश दाडीवाला, बनवारी तँवर, कमलेश सेन व मंजु शर्मा (हेयर एण्ड ब्यूटी आॅर्गेनाइजेशन, राजस्थान) नन्दा भाटीया, अनीता गेहलोत, आशा कालरा (लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर) पुष्कर सेन, आशा पालीवाल (प्रभात स्पा सेलुन एण्ड इन्स्टीट्युट) चमन सेन (मालवा हेयर एसोसिएशन, निमच) शामिल रहे।
सांय 5 बजे कारागृह प्रागंण मे समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे श्री राकेश सेन अध्यक्ष रोटरी पन्ना उदयपुर, श्रीमती प्रीता भार्गव उपमहानिरिक्षक कारागृह (रेन्ज) उदयपुर व श्री ओ.पी वर्मा जेलर उदयपुर मुख्य अतिथी थे जिन्होने समस्त हेयर एक्सपर्ट को प्रशंसा प्रत्र देकर सम्मनित किया।

Previous articleराजस्थान का कड़वा सच – अपने ही लूट रहे है महिलाओं की अस्मत।
Next articleZINC – The Answer to some of the Most Worrying Skin Conditions…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here