उदयपुर। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की नियत से समुदाय विशेष के युवक के सर पर बोतल मारने और जातिगत गाली गलोच करने को लेकर सोमवार की रात अम्बामाता थाने के बाहर मुस्लिम समाज के सैकड़ों युवक जमा हो गए। हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई को लेकर अड़ गए।यादव कॉलोनी की मुख्य सड़क पर एक युवक पर कुछ असमाजिक तत्वों ने बियर की बोतल से हमला करदिया और लहूलुहान कर दिया। घटना को लेकर अम्बामाता थाने के बाहर मुस्लिम समाज के युवाओं का जमावड़ा लग गया और दोषी असामीजीक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बाद में एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल द्वारा दोषी लोगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
अम्बामाता थाने के बाहर सोमवार की रात माहौल गरमा गया करीब २५० से ३०० मुस्लिम समाज के युवा जमा हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को तरावीह की नमाज़  के बाद खेराड़ीवाड़ा निवासी अकरम शैख़ अम्बावगढ़ होता हुआ मल्लातलाई की तरफ आरहा था। यादव कॉलोनी के बाहर कुछ युवकों ने उसको रोक कर जातिगत गाली गलोच की और उसके साथ मारपीट करना शुरू करदी यही नहीं बियर की बोतल भी उसके सर पर दे मारी जिससे उसका सर फट गया। घटना की सूचना खेरादी वादा और मल्लातलाई में आग की तरह फ़ैल गयी और अम्बामाता थाने के बाहर सैकड़ों की तादाद में जमा होगये। वार्ड छह के की पार्षद मोहसीन खान भी मोके पर पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन समाज के युवा तुरंत गिरफ्तारी की बात को लेकर अड़ गए। युवाओं का कहना था कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह नहीं जाने वाले है। मामला गर्माता देख थाना इंचार्ज दिलीप सिंह ने रिपोर्ट लेकर घायल अकरम को मेडिकल के लिए भेज दिया लेकिन ठाणे के बाहर जमा युवा तुरंत गिरफ्तारी को लेकर अड़ गए। बाद में पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया और जल्दी ही गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए। एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल के आश्वासन और मोके पर पहुंचे सीआई राजेंद्र जैन द्वारा कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद थाने के बाहर से भीड़ हटी।
पार्षद मोहसिन खान ने बताया कि अम्बावगढ़ से मल्ला तलाई की तरफ रात को आने वाले समुदाय विशेष के लोगों के सर पर रास्ते में टोपी देख कर कुछ असामाजिक तत्व सिर्फ शहर का माहौल खराब करने की नियत से हमला कर रहे है। मोहसीन खान ने बताया कि एक ही जगह पर पिछले 8 दिन में 3 बार घटना हो चुकी है। अम्बामाता थाने में रिपोर्ट भी दर्ज है लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से इन उठाईगीरों के हौसले बुलंद हो रहे है। इसी के परिणाम स्वरुप सोमवार की रात को एक युवक के सर पर टोपी देख कर उसको ५-६ युवकों ने यादव कॉलोनी के मोड़ पर रोका और उसके साथ जातिगत गाली गलोच कर सर पर बोतल मार दी जिससे उसका सर फैट गया और लहूलुहान हो गया।
थाने के बाहर युवकों ने बताया की यह आये दिन होने लग गया है। यादव कॉलोनी की बाहर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अम्बावगढ़ से मल्लातलाई की तरफ आने वाले युवकों को रास्ते में रोक कर गाली गलोच की जाती है और मारपीट की जाती है। इस का मकसद सिर्फ शहर का माहौल खराब करना है क्यों की ऐसा समुदाय विशेष के लोगों को देख कर ही किया जा रहा है। पुलिस को इस सम्बन्ध में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए वरना छोटी छोटी यह घटना कभी बड़ा रूप ले सकती है।

Previous articleबच्चों को इस ग्रह के संरक्षक बनाईये- सुनील दुग्गल
Next articleराहुल गांधी को MP पुलिस 151 शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार, बाइक से एमपी में घुस रहे थे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here