sweeti chhabaraरोजाना में बहुत हैवी मेकअप लाउड लगता है, ऎसे में क्यों ना कुछ ऎसे मेकअप अपनाया जाएं जो सिर्फ कुछ सेकंड्स में आपको दें नया अंदाज और स्वीट इनोसेंट लुक भी । ऐसे ही ईजी क्वीक मेकअप करने की कुछ ख़ास टिप्स दे रही हे NICC की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा |

 

1

 

1. फ्रेश लुक के लिए चीक्स के एप्पल और टेंपल पर क्रीम ब्लेंडेड ब्राइट पॉपअप कलर का ब्लश अप्लाई करें और व्हाइट आईलाइनर से लुक को कंप्लीट करें।

2. रेड आईशैडो आपकी आंखों को डै्रमेटिक लुक देगा, लेकिन यह आंखों को एलर्जिक लुक ना दे, इसके लिए इसके साथ डार्क ब्लैक आईलाइनर और मस्कारा यूज करें।

 

1378194851-me1

 

3. ऑफिस मीटिंग के लिए कॉर्पोरेट लुक चाहिए, तो न्यूड मेकअप करें, कंसीलर से स्किन ईवन करें और फिर न्यूड लिपस्टिक, न्यूड ग्लॉस लगाएं। लुक को कंप्लीट करने के लिए स्मज प्रूफ डार्क काजल लगाएं।

4. पर्पल आईशैडो को ब्रो बोन तक डस्ट करें और अट्रैक्टिव लुक पाएं।

5. नैचुरली ड्यूई स्किन पाना बहुत मुश्किल है, तो ऎसे में क्रीम हाईलाइटर को चीकबोन, ब्रो बोन और नोज ब्रिज पर अप्लाई करें।

———————————————————————————————————————————————–

———————————————————————————————————————————————–

 

आजमाइए खूबसूरती में चार चांद लगानेवाली कुछ असरदार और नायाब टिप्स जिससे आपकी त्वचा हरदम दमकती रहे-

 

1378098622-saun2

स्किन की खूबसूरती के लिए रोजाना नहाना भी आवश्यक है। नहाने से पहले पूरी बॉडी को 5-7 मिनट तक हाथों से रगड कर गर्म करें या धूप में तेल मालिश करें। फिर ताजे पानी से नहाएं। नहाते समय तौलिए से या हाथों से बॉडी को खूब रगडे। सर्दियों में यदि गर्म पानी से स्त्रान करना हो तो पहले गर्म पानी से और फिर ठंडे पानी से नहाना चहिए सिर पर गर्म पानी नहीं बल्कि ताजा ठंडा पानी ही डालें। इससे स्किन बहुत अधिक सक्रिय होती है। स्किन को सुन्दर व स्वस्थ रखने के लिए पानी शरीर के तापमान से कम या ठंडे पानी से स्त्रान करें। स्किन गर्म पानी से कमजोर और ठंडे पानी से स्वस्थ होती है।

पैरों को गरम पानी से धो कर ऑलिव ऑइल लगाएं और शेव करें। लम्बे समय तक पैर मुलायम दिखायी देंगे।

आंखों के चारों ओर हाथों की उंगलियों से अच्छी तरह मालिश इस प्रकार करें जिससे आंखों पर दबाव ना पडे। इसके बाद ठंडे पानी से आंखों को धोएं या ठंडे पानी की पट्टी रखें। ऎसा दिन में दो-तीन बार करें।

स्किन की खूबसूरती के लिए विटामिनए तथा सी युक्त डाइट लें। गाजर का रस, आंवले का रस, संतरा अनानास का रस, बंदगोभी, खीरा, नींबू आदि के सेवन से आपकी स्किन में चमक आ जाती है।

Previous articleबांसवाडा में पिस्तौल दिखा कर व्यापारी को लूटा
Next articleमोदी का भूत कांग्रेस को सता रहा -कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here