9422125-largeबांसवाड़ा . खांदू कालोनी में शनिवार देर शाम एक व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिया। घटना करीब आठ बजे की है। हाईवे से खांदू कॉलोनी जाने वाली सड़क पर हुई वारदात स्थल के नजदीक ही पुलिस लाइन है। पुराना बस स्टैंड पर स्थित कृति मसाला फर्म के संचालक आनंद मलावत शाम को एक्टिवा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खांदू कॉलोनी रोड के तिराहे से पहले काली पल्सर से आए तीन युवकों ने मलावत को रोक दिया। एक युवक ने उतरकर कन पट्टी पर पिस्तौल तान दी। इतने में दूसरा युवक नीचे उतरा और गोली मारने की धमकी देकर मलावत से जो भी हो उसे देने को कहा। मलावत ने इंकार कर दिया तो पास ही खड़े युवक ने एक्टिवा में रखी थैली निकाली और भाग गए। आनंद मलावत के पीछे चल रहे मुन्ना खान ने बताया कि युवक शहर की ओर से आए थे, तब वह कॉलोनी के गेट से मुडनें वाले ही थे कि बहुत तेज गति से एक पल्सर उनके निकट से निकली।

इसके बाद वह निकल गए, कुछ ही मिनट में घटना के बारे में पता चला।
दिनभर की कमाई थी थैली में
मलावत ने बताया कि थैली में दिनभर की कमाई थी। करीब 20 हजार रुपए के आसपास की लूट हुई है। थैली में उनका टिफिन और दुकान की चाबियां भी थीं।
वर्जन :
मामले को लेकर खांदू कॉलोनी के कुछ लोग देर रात को मिले थे। इस प्रकरण को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
जय नारायण शेर, एसपी

दूसरा पार्ट
गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम किया
बांसवाड़ा. पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से लूट की घटना की जानकारी मिलते ही दाहोद हाईवे पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। रिजर्व पुलिस लाइन के पास निकल रहे खांदू कॉलोनी रोड के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। अवैध हथियारों को लेकर लोगों ने रोष जताया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों और लूट की वारदातों पर नियंत्रण नहीं कर पाने से लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर प्रश्न उठाए। नारेबाजी भी की। इस दौरान दाहोद रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर मौके पर खांदू कॉलोनी चौकी प्रभारी जगन्नाथ, शहर कोतवाल गणेश राम चौधरी, डीएसपी चिरंजीलाल मीणा और एएसपी महेश मीणा भी पहुंच गए। पुलिस समझाइश ही कर रही थी की कुछ गुस्साए लोग डीएंडडी कॉम्पलैक्स के पास पहुंच गए और वहां भी जाम लगा दिया। इसके बाद डीएसपी ने रास्ता नहीं खोलने पर प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी। इस पर कुछ लोग नरम हुए और समझाइश के साथ रास्ता खोल दिया।
रिपोर्ट दर्ज
एएसपी महेश मीणा के आदेश के बाद राज तालाब चौकी प्रभारी लाल सिंह वाघेला पीडि़त आनंद मलावत को कोतवाली लेकर गए। यहां उनकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पहले भी हुई थी पिस्तौल दिखाकर लूट
खांदू कॉलोनी में चैन स्नेचिंग की घटनाएं तो आम हैं। यहां कई बार चेन स्नेचिंग की घटना हुई हैं। पिस्तौल दिखा कर लूटने की घटना दूसरी बार है। इससे पूर्व गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी की भानजी सुकन्या जोशी को भी हथियार दिखा कर लूटने की कोशिश की गई थी।
अवैध हथियार पर फिर सवाल
घटना के बाद प्रशासन हो या आम लोग। सबके पास एक ही प्रश्न है आखरी अवैध हथियार शहर में आ कहां से रहे हैं। इस साल ही चार पिस्तौलों को बरामद की जा चुकी हैं। इससे साफ है कि शहर में अब भी अवैध हथियारों का कहीं न कहीं जखीरा है।इससे बड़े हादसे हो सकते हैं।
हाल में चार बार हथियार बरामद हुए
शहर में पिछले साल दिसंबर माह में हुई वारदात के मामले में बिलाल नाम के व्यक्ति से एक पिस्तौल बरामद की।
मई में कॉलेज रोड पर अब्दुल रसीद को गोली मारने के आरोपियों से भी पिस्तौल बरामद।
बीते माह अंजुमन इस्लामिया के सदर अबू लाला को गोली मारने के आरोपी से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद की थी।
गत माह एक युवक से भी पिस्तौल बरामद की गई, इसे भी बिलाल ने दिया था।

Previous articleलेक सिटी पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स, यात्रियों का हुआ शाही स्वागत
Next articleडेली वियर ईजी क्विक मेकअप – NICC BEAUTY TIPS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here