19_03_2014-voting19
उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की आज पहली तारीख थी, लेकिन दोपहर एक बजे तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलेक्टर ) के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ आज से उम्मीदवारी के लिए पर्चा भरा जा सकेगा, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्र भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार कलेक्ट्रेट परिसर में तीन वाहन के साथ आ सकेंगे, जिसमें वाहन चालकों के साथ 15 व्यक्ति हो सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उम्मीदवार के साथ चार अन्य सदस्य प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पूर्ति की जाने वाली जानकारी की चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाएगी। सामान्य जाति के उम्मीदवार को 25 हजार रुपए तथा अजा-जजा के उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 12 हजार पांच सौ रुपए प्रतिभूति जमा करानी होगी। उदयपुर की सीट अजा-जजा के लिए रिजर्व है। नामांकन के पहले दिन आज दिन में एक बजे तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

Previous articleसिटी पैलेस में हुआ परंपरागत होली-दीपन
Next articleनाकाफी सुरक्षा इंतजाम के कारण बुझ गए दो घरों के चिराग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here