http://www.dreamstime.com/stock-photos-no-vote-stick-image24410493उदयपुर. गुजरात सीमा से सटी अंबासा ग्राम पंचायत के छाली बोकड़ा गांव के एक भी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया। गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इस बूथ पर 793 वोटर हैं। मतदान बहिष्कार की सूचना पर एसडीएम कीर्ति राठौड़ ने तहसीलदार को मौके पर भेजा, काफी समझाइश के बाद भी ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनेगी वे वोट नहीं डालेंगे। एसडीएम कीर्ति राठौड़ का कहना है छाली बोकडा गांव की सड़क वन विभाग के क्षेत्र में आने से काम नहीं हो पा रहा है। हमने रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेज दी है।

Previous articleशराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं पर हमला, युवती के कपड़े फटे
Next articleउदयपुर की दो टीचर बहनों की मौत, माता-पिता व भाई घायल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here