41

उदयपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किए जाने वाले पहले चरण में शामिल 20 शहरों का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। इनमें राजस्थान से उदयपुर व जयपुर इस दौड़ में अपना परचम लहराने में सफल हुए हैं। इस सूची में जयपुर जहां तीसरे स्थान पर तो वहीं, उदयपुर 16वें पायदान पर रहा। 

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इन शहरों के नामों की औपचारिक घोषणा की। बाद के वर्षों में सरकार 40 और शहरों की घोषणा करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की योजना के तहत स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।

 स्मार्ट सिटी के नामों में उदयपुर का नाम भी शुमार होने पर जनप्रतिनिधियों सहित शहरवासियों में खुशी की लहर छा गई। लोगों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांट कर यह खुशी मनाई।
यह होगा फायदा :
सिलेक्ट शहरों को पहले साल 200- 200 करोड रुपए और बाद में तीन साल तक 100-100 करोड़ दिए जाएंगे।  इस प्रोजेक्ट के लिए 48000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्पेशल प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसमें केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट की हिस्सेदारी रहेगी।
ऐसे होगा हमारा स्मार्ट शहर:
परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में क्वालिटी ऑफ लाइफ,  रोजगार, वाईफाई कनेक्टिविटी, बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा।
ये शहर हुए हैं शामिल:  भुवनेश्वर (ओडिशा), पुणे (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), सूरत (गुजरात), कोच्चि (केरल), अहमदाबाद (गुजरात), जबलपुर (मध्य प्रदेश), विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश), सोलापुर (महाराष्ट्र), धवनगिरि (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), कोयंबटूर (तमिलनाडु), काकीनाडा (आंध्रप्रदेश), बेलगाम (कर्नाटक), उदयपुर (राजस्थान), गुवाहाटी (असम), चेन्नई (तमिलनाडु), लुधियाना (पंजाब), भोपाल (मध्य प्रदेश)।
Previous articleलेकसिटी प्रेस क्लब की सांस्कृतिक संध्या में हुआ उदयपुर रत्न व पत्रकारों का सम्मान
Next articleउदयपुर में गुब्बारे से फैली दहशत

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here