मिस्र की राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के हाल के फैसलों के खिलाफ़ प्रदर्शन करते हुए लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी.

बुधवार को लगातार दूसरे दिन दूध के दामों को बढ़ाने की मांग कर रहे हज़ारों किसानों ने ब्रसल्स में यूरोपीय संसद के नज़दीक प्रदर्शन किया.

पुलिस का कहना है कि इराक की राजधानी बग़दाद में शिया बहुल वाले इलाकों में तीन अलग-अलग बम हमलों में 19 लोग मारे गए.

बर्मा में एक चीनी खनन कंपनी, वान बाओ कंपनी लिमिटिड के बाहर पहरा देते पुलिस गार्ड. हज़ारों बौद्ध भिक्षु और गांववालों ने खदान पर कब्ज़ा कर रखा है. इनका कहना है कि इस खदान से पर्यावरण, सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं फैल रही हैं.

सीरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पूर्वी इलाके में दो कार बम धमाकों कम-से-कम 34 लोग मारे गए.

हवाई के सबसे बड़े द्वीप पर एक ज्वालामुखी फूट गया है.

ब्रिटेन की महारानी ने विंडसर कासल में कुवैत के अमीर, शेख सबाह अल-अहमद-अल-जबार अल-सबाह के सम्मान में भोज दिया.

दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एक तीन-लोगों का दल जाएगा. ये अंतरिक्ष यात्री अमरीका, कनाडा और रूस से हैं. तस्वीर में दिख रहा है इनका स्पेस सूट.

सो. बी बी सी

Previous articleदादीसा, बापूसा और सुमित्रा आनंदी की शादी में गीत गाएंगे!
Next articleसूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here