बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक समपन्न: अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए

उदयपुर, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर की ऋत्विका – बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।

paperless2

रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की सभी युनिटो के प्रशासनिक कार्यों को पेपर लेस किया जायेगा। इसके लिए सभी परिसरों में वाईफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय कागजों के उपयोग से समय अधिक लगता है तथा वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर भी गंभीर खतरा है। पेपर लेस करने से समय बचेगा तथा कार्य में त्वरा आएगी।

ऋत्विका ने विश्वविद्यालय के कार्यो की प्रगति तथा विकास यात्रा का लेखा जोखा देख कर प्रतिवेदन तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने का का भी निर्णय लिया, इसी प्रकार पर्यावरणीय चेतना तथा सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की योजना को भी स्वीकृत किया । बॉम ने गत छ: माहों के कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक निर्णय लिए। बॉम ने छात्र हित में समय पर दीक्षांत समारेाह आयोजित करने की रूपरेखा तय करते हुए मार्च २०१३ में दीक्षांत समारोह करने का निर्णय लिया तथा आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

Previous articleछात्राओं का कलेक्ट्री पर प्रदर्शन
Next articleकार पलटने से युवक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here